शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के नारी का पुरवा रायपुर भटनी निवासी संतोष सिंह को बीती शनिवार की देर शाम अज्ञात बाइक सवार तीन बदमाशों ने छिनैती के प्रयास में गोली मार दी। गांव के चन्द्रभूषण के पुत्र मुन्ना सिंह के तहरीर के आधार पर रविवार को कोतवाली पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मोबाइल व रूपये की छिनैती के प्रयास तथा जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज किया है। मुन्ना सिंह की तहरीर में कहा गया है कि उसके भाई घायल संतोष सिंह अपनी पत्नी के साथ खलिहान से धान की फसल लेकर घर जा रहा था। हनुमान चैराहा के पास रात्रि करीब सात बजे तीन अज्ञात बाइक सवार आये और संतोष से मोबाइल तथा रूपये छीनने लगे विरोध जताने पर बदमाशों में से एक उस पर फायर झोंक दिया। गोली लगते ही संतोष सिंह लहूलुहान कोकर गिर पड़ा साथ में मौजूद पत्नी की चीख पुकार पर आस-पास के लोग दौडे तो बदमाश तमंचा लहराते भाग निकले। घायल की पत्नी के द्वारा सूचना देने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और इलाज के लिए संतोष को सीएचसी लालगंज ले आयी। यहां चिकित्सकों ने घायल की गंभीर दशा देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया। रविवार को पुलिस ने तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इस बावत कोतवाल बालेन्द्र गौतम का कहना है मुकदमा दर्ज किया गया है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जायेगा।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ