लालगंज प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के अनेहरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों की ओर से छेड़-छाड तथा घर में घुसकर मारपीट एवं तोड-फोड़ का मुकदमा दर्ज कराया गया। गांव के एक पक्ष के रमाशंकर शुक्ल के पुत्र सुनील ने दी गई तहरीर में कहा है कि बीती उन्नीस अक्टूबर को सुबह दस बजे गांव केे छगन सरोज, हुबलाल सरोज व राममिलन सरोज तथा संजय मौर्य एवं धीरेन्द्र यादव ने पीड़ित की भाभी गीता को शौंच जाते समय घेर लिया तथा मारपीट करने लगे। उपरोक्त लोगों ने जब उसकी भाभी से छेड़छाड़ शुरू किया तो वह जान बचाने के लिए घर के भीतर घुस गई। तहरीर के आधार पर आरोपियों ने पीडित के में घुस कर भी मारपीट की तथा गृहस्थी के सामानों में तोड़-फोड़ कर नुकसान पहुंचाया। तहरीर के आधार पर छगन समेत पांच आरोपियों के खिलाफ बलबा तथा मारपीट तथा छेड़-छाड एवं तोड-फोड़ का मुकदमा दर्ज किया गया जबकि दूसरे पक्ष के छगन सरोजन ने दी गई तहरीर में गांव के मनेन्द्र शुक्ल, धर्मेन्द्र शुक्व व राम कृपाल तथा दिवाकर एवं सुधीर के खिलाफ पीड़ित की चचेरी बहन प्रियंका से घर में घुसकर छेड़-छाड तथा पीड़िता के चाची के विरोध पर लाठी-डंडे से मारपीट की बाती कही। दी गई तहरीर में छगन सरोज के मुताबिक मारपीट की घटना में घायल प्रियंका जानलेवा हमले में बेहोश हो गई। आरोपियों ने गृहस्थी के सामान की तोड़फोड़ भी की। तहरीर के आधार पर मनेन्द्र शुक्ल समेत पांच आरोपियों के खिलाफ जानलेवा हमले तथा छेड़-छाड़ एवं घर में घुसकर मार-पीट समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ