शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । अवधी भाषा से संस्कार गीतों को संरक्षित करने के लिए जिले की सीमा पर अमेठी के पास स्थित कोरारी लखन साह गांव में आकाशवाणी केंद्र इलाहाबाद द्वारा रिकॉर्डिंग तथा फिल्मांकन किया गया जनपद के वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार डॉ दयाराम मौर्य रत्न द्वारा लिखे गए विलुप्तप्राय जाति कर्म तथा निष्क्रमण संस्कार के गीतों का पूरे दिवस रिकॉर्डिंग में फिल्मांकन चला जातकर्म संस्कार के पारंपरिक गीतों को कंचनदेवी के नेतृत्व में 5 महिलाओं की टीम ने तथा निष्क्रमण संस्कार के गीतों को सरस्वती पूजा की टीम ने को स्वर प्रदान किया गया ।
रिकॉर्डिंग का नेतृत्व आकाशवाणी केंद्र के कार्यक्रम अधिकारी आरडी वर्मा ने किया। कार्यक्रम अधिकारी ने वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार श्री रत्न द्वारा लिखे गए गीतों के भावार्थ तथा अंग्रेजी रूपांतर का प्रशंसा की । गौरतलब है कि अवधी भाषा गीतों की रिकॉर्डिंग आकाशवाणी महानिदेशालय नई दिल्ली के आदेश पर विलुप्त होने से बचाने के लिए की जा रही है उक्त कार्यक्रम में कवियत्री रितिका मौर्य, वीना श्रीवास्तव, मानसी निगम, कमला देवी, आरती सिंह, सरस्वती पूजा, कविता ओझा, रीता देवी, बरका देवी समेत आदि ने सहयोग किया। रिकॉर्डिंग के उपरांत कार्यक्रम अधिशासी आर डी बर्मा ने कहा कि संस्कार गीतों के संरक्षण से हमारी प्राचीन संस्कृति का संरक्षण होगा।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ