अमरजीत सिंह
फैजाबाद : सोहावल क्षेत्र सरायनामू निवासी गांव कनेक्शन के युवा पत्रकार रबीश कुमार को बीती रात सांप ने काट लिया इलाज के लिए जिलाअस्पताल ले जाया गया इलाज के दौरान मौत हो गई मां बाप की आखिरी वारिस होने के कारण गहनागन के साथ क्षेत्रीय बंगाली को बुलाकर झाड़ फुक की प्रक्रिया कर बचाने के लिए ग्रामीणों के द्वारा करवाया जा रहा है
ज्ञात हो कि विगत 26सितम्बर की रात को छोटा भाई अभिषेक वर्मा की मौत दुर्गा पूजा से लौटे और उल्टी दस्त होने की शिकायत से मौत हुई थी ।जिसकी संदिग्धता का महौल चल ही रहा था इसी बीच महज 22 वे दिन हुई पत्रकार की मौत ने पिता राम कृपा वर्मा मां सहित सभी ग्रामीणो के लिए चिंता का विषय बना दिया है रबी कुमार वर्मा की हुई दुखद मृत्यु को क्षेत्र की पत्रकारिता की हुई हानि पर क्षेत्रीय बिधायक सोभा सिंह गहरी शोक संवेदना प्रकट करता है ईश्वर शोक मे डूबे परिजनों सहन शक्ति प्रदान करे


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ