Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

इलाहाबाद:अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद की आयोजित हुई बैठक


भगवान परशुराम के आदर्शो से प्रेरणा ले ब्राह्मण समाज :गुरू जी
ब्राह्मण न कभी कमजोर था न है न रहेगा 

शिवेश शुक्ला 

इलाहाबाद । हम भगवान् परशुराम के आदर्शों से प्रेरित हैं, हमारा कोई स्वार्थ नहीं इसलिए हम किसी के समक्ष समर्पण नहीं करेंगे । भगवान् परशुराम की तरह ही हमें स्वयं राजा नहीं बनाना है समय की मांग होने पर और सामर्थ्य होने पर हमारे आशीर्वाद से राजा बनेंगे  परिषद् की यही सोच है।उक्त बाते अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के राष्टीय संयोजक पूर्व लक्ष्मी नारायण पाण्डेय "गुरू जी " ने गत दिवस धाता ब्लाक के मधुबनी मंदिर में  पूर्व एजीएम आरपी मिश्रा के आयोजकत्व मे एंव  ब्लाक संरक्षक रतिभान पाण्डेय  की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई परिषद की  बैठक को बतौर मुख्यअतिथि सम्बोधित करते हुए कही ।
उन्होने कहा कि  जहाँ भी ज्ञान की बात होती है संस्कारो की बात होती है , नेतृत्व करने की बात होती है , समाज को नई दिशा देने की बात होती है वहाँ ब्राह्मण ही सबसे पहले आगे आते है, लेकिन इसके बावजूद भी आज इतना सब होते हुए भी हम ब्राह्मणों को  हासिये पर रखा जा रहा है । श्री पाण्डेय ने कहा कि आज चारो तरफ से ब्राह्मणों को दबाने का प्रयास किया जा रहा है । इसका सिर्फ और सिर्फ एक ही कारण है की आज हम ब्राह्मणों में एकता नहीं है, इसलिए हमे दबाने का असफल प्रयास किया जा रहा है । उन्होने कहा कि यदि हम एक हो जाये तो हम से बढकर कोई नहीं है ना ही ज्ञान में और ना ही युद्ध में,ब्राह्मण कभी कमजोर न था और न है । यह दिमाग और दिल के भ्रम को निकाल कर फेक कर आज ब्राह्मणो को एक होने में ही भलाई है । बैठक में  अखिल भारतीय ब्राह्मण एकता परिषद के इलाहाबाद महानगर प्रभारी राजेश पांडे, विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी दीपक मिश्रा, सौरभ मिश्रा, संजय शुक्ला, कमलाकांत मिश्रा फतेहपुर, कौशांबी जिला प्रभारी समेत आदि पदाधिकारियों और सदस्यों ने अपने - अपने विचार व्यक्त किए । बैठक में उपास्थित विप्रजनो ने अपनी आवाज बुलंद करते हुए ब्राह्मण पर अत्याचार  अब सहन न करने का संकल्प लिया ।बैठक का संचालन बैजनाथ दुबे । बैठक में विप्रो की मौजूदगी एकता की मिशाल दिखते नजर आई जो ब्राहम्णों में उत्साह झलक रहा था ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे