पूर्विया पट्टी का चैम्पियनशिप पर कब्जा
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । सदर विकास खण्ड के पूरे रायजू में जिला कबड्डी एसोसिएशन के तत्वाधान में बालिका जूनियर वर्ग की 41 वीं जिला कबड्डी चैम्पियनशिप का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य श्रीमती शोभा सिंह ने किया । उद्घाटन मैच इण्टर कालेज मोहनगंज और पूर्विया पट्टी के बीच खेला गया । जिसमें मोहनगंज के 16 अंक के मुकाबले पूर्विया पट्टी 21 अंक पाकर जीत दर्ज किया ।
फाइनल मैच इण्टर कालेज शीतलागंज और पूर्विया पट्टी के बीच खेला गया । जिसमें शीतलागंज को 30 -22 हराकर चैम्पियनशिप पर कब्जा किया । प्रतियोगिता में कुल 14 टीमों ने प्रतिभाग किया ।चैम्पियनशिप में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद विधायक जमुना प्रसाद सरोज ने आयोजन की सराहना करते हुये खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और पुरस्कृत किया । त्रिलोचन सिंह ,दिनेश चन्द्र पाण्डेय ,कर्मराज सिंह मंजीत ,पुष्पा सिंह ,पवन सिंह ,विद्या शंकर निर्णायक रहे । अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य जीत लाल सिंह व संचालन एसोसिएशन के चेयरमैन वीरेन्द्र सिंह ने किया । डा.धीरेंद्र प्रताप सिंह ने आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया । इस दौरान दिवाकर सिंह , डी पी सिंह ,चन्दन सिंह ,रणजीत सिंह ,फूलचंद्र , कुलदीप ,योगेन्द्र ,रणविजय सिंह ,शेष नारायण सिंह,संतोष चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ