Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बालू खनन में लेबर एक्ट का खुलेआम बनता मजाक, पीने के पानी को तरसते है मजदूर

 
सत्येन्द्र खरे 
यूपी के कौशाम्बी जिले में यमुना नदी की तलहटी से बालू निकासी में ठेकेदार मजदूरों का जमकर शोषण कर रहे है | बालू निकासी में लगे मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार उनसे दिन समय तो काम कराते ही है साथ रात में भी जबरन बालू की ट्रको को लोड कराया जाता है | जिसके बदले उन्हें निर्धारित मजदूरी नहीं दी जाती | मीडिया का कैमरा देख मजदूरों का दर्द छलक कर बाहर आ गया और उन्होंने ठेकेदार की उस करतूत का खुलासा किया, जिसमे ठेकेदार खनन स्थल पर पीने के साफ़ पानी, दवा और रात में प्रकाश का इंतजाम भी नहीं करते है | इस पूरे मामले की जानकारी जब कौशाम्बी के नोडल अधिकारी रमा रमण को हुयी तो उन्होंने पूरे मामले की जाँच जिला अधिकारी कौशाम्बी कराने की बात कही है | 

कौशाम्बी के बालू घाटो पर रात के अधेरे में होता यह खनन जिला प्रशासन की सक्रियता पर सवालिया निशान खड़ा करने के लिए काफी है | इसके साथ ही ठेकेदारों की मनमानी के चलते लेबर एक्ट का खुलेआम बालू की निकासी कराने वाले ठेकेदार धज्जिया उड़ा रहे है | जिले के 8 वैध बालू घाटो पर मजदूरों के हितो की अनदेखी की जाती है | वाहनों में बालू की लदाई करने वाली महिला शांति देवी के मुताबिक रात में ठेकेदार जबरजस्ती मजदूरों को लेकर आता है और खनन करवाते है रात में पेट के लिए काम करना पड़ता है, घाट पर पीने के पानी का कोई इंतजाम नहीं है प्यास लगती है तो यमुना नदी का ही पानी बालू गढ्ढा खोद कर पीते है | यहाँ न तो लाईट और न ही दवा का इंतजाम ठेकेदार करता है | 

वीडियो :शांति देवी , महिला मजदूर

 

खनन के काम में लगे मजदूरों का आरोप है कि ठेकेदार और पट्टा धारक उन्हें सरकारी नियमो के आधार पर निर्धारित मजदूरी भी नहीं देते है | ठेकेदार रात दिन मजदूरों से काम करवाने के बाद उनको 3 सौ फिट बालू की लदाई का 800 रुपये ही देता है , जबकि मजदूरों को 100 फिट बालू की लदाई का 400 रुपये मिलना चाहिए | 

वीडियो
 

यमुना नदी में बालू की निकासी के दौरान पट्टा धारक ठेकेदार की मनमानी और शोषण का सवाल जब मीडिया ने जिले के बड़े प्रशासनिक अधिकारियों के सामने उठाया तो कोई भी अधिकारी हमारे कैमरे में सामने बोलने को तैयार नहीं हुआ | इसी दौरान जिले के विकास की हकीकत की तहकीकात करने कौशाम्बी पहुचे नोडल अधिकारी, कमिश्नर एवं निदेशक हथकरधा, वस्त्र उद्धोग कानपूर नगर रमा रमण से यह सवाल किया | जिसके जवाब में उन्होंने कौशाम्बी के जिला अधिकारी को तत्काल बुलाकर इस पूरे मामले की जाँच करने का निर्देश देते हुए कहा कि डीएम खुद एसपी के साथ मिलकर एक कमेटी बना कर जाँच कराये और जाँच रिपोर्ट उन्हें भेजे | 

वीडियो 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे