गोंडा। थाना कटरा बाजार अंर्तगत ग्राम बनगांव के मजरा भदैंया पुरवा निवासी दलित राधेश्याम ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय किये जाने की मांग की है। जिसमें कहा गया है कि बीते जुलाई माह में उसकी पत्नी के साथ गांव के ही कुछ दबंग किस्म के लोगों ने दुष्कर्म किया। जिसके संबंध में उसने थाने पर तहरीर दी, कोई कार्रवाई नही हुई। जिस पर उसने न्यायालय के आदेश पर कटरा बाजार थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। उसके बाद सुलह करने के लिए पूरे परिवार को फर्जी मुकदमें में फंसा देने की धमकी दी जाने लगी। और उसे जान से मार देने के लिए गाड़ाबंदी किया जाने लगा। वह अपनी जान बचाकर अपने भाई के ससुराल चला गया। वहीं बोलेरो गाड़ी पर सवार होकर लोग वहां भी पहुंच गये। जिन्हें देखकर वह वहां से भाग निकला। उसका कहना है कि करीब चार माह से अधिक समय हो गया उसे घर पर नही रहने दिया जा रहा है। अब वे लोग उसके परिजनांे को भी प्रताड़ित करने लगे हैं। अब उसे गोली मारकर हत्या कर देने की धमकी भी दे रहे हैं। उसका आरोप है कि दबंग उसकी हत्या करके पूरे परिवार को गांव से उजाड़ देना चाह रहे हैं। थानाध्यक्ष कटरा बाजार डीपी सिंह ने बताया कि मामला जानकारी में नही है। फिर भी यदि ऐसा है तो जांच करवाकर कार्रवाई की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ