Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:डीएम व एसपी ने ताजियेदारो व दूर्गापूजा समिति के पदाधिकारियो को किया सम्मानित


अखिलेश्वर तिवारी/ ललित मोहन तिवारी
बलरामपुर । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने ललिया थाना मे स्थित मथुरा बाजार  पुलिस चौकी मे  जन सभा कर  ताजियेदारो व  केद्रीय दूर्गापूजा समिति के पदाधिकारियो को शील्ड व  प्रशस्ति पत्र  देकर सम्मानित किया । बैठक के दौरान हिन्दू मुस्लिम एकता की मिशाल देखने को मिली । सम्मनित होकर तराई क्षेत्र की जनता ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व थानाध्यक्ष देबेन्द्र पाण्डेय के लोकप्रियता की सराहना किया ।  वही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जनता का सहयोग के लिए आभार ब्यक्त करते हुये कहा कि आपसी भाई चारा बनाते हुए गंगाजमुनी तहजीब मे हमेशा त्योहार मनायें । पुलिस प्रशासन प्रत्येक बर्ष इसके लिये सम्मानित करेगा । सम्मानित लोगो ने कहा कि थानाध्यक्ष देबेन्द्र पाण्डेय जनता से सीधे सवांद करते हैं जिससे पुलिस व जनता के बीच की खायीं  ललिया थाने मे समाप्त हो गई है । जिसका ज्वलंत उदाहरण थाना के दो दो हत्याओ का शीघ्र खुलासा है । इस मौके पर प्रधान मो उमर शाह, सगीर , गिरजादयाल , शिवप्रसाद यादव , जनमेजय सिंह, अरबिंद अवस्थी , चौकी प्रभारी एसपी सिंह , बिनोद सोनी , अखिलेश दुबे , रीकूं दुबे , युवा भाजपा नेता अवधेश शुक्ल ,  सुशील तिवारी , प्रधान संघ अध्यक्ष रबि मिश्र , मनोज पाण्डेय , अोमप्रकाश शुक्ल , जिलापंचायत सदस्य गुलाब पाठक , राघवराम पाण्डेय आदि लोगो ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को मल्यार्पण करने के साथ अंगबस्त्र देकर सम्मानित किया । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे