तमंचे की नोंक पर चालक व खलासी को अगवा कर सूनसान जगह फेंका
लालगंज / प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के वर्मा नगर तिराहे से बीती मंगलवार की देर रात वाहन सवार आधा दर्जन नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर ट्रक लूट की वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने ट्रक को अगवा कर चालक व क्लीनर को अमेठी जिले के समीप मारपीट कर रात मे फंेक दिया। घायल ट्रक चालक व क्लीनर बुधवार की दोपहर कोतवाली पहुंचा और पुलिसकर्मियों को आपबीती सुनाई। कन्नौज जिले के ट्रक क्लीनर दीपू व चालक तेजराम ने बताया कि दिल्ली की ट्रक लेकर वह गाजियाबाद माल उतारकर रायबरेली माल लादने निकले थे। वर्मा नगर तिराहे के पास चार चक्के से अज्ञात बदमाशों ने पीछा कर ट्रक रोक लिया और तमंचे की नोक पर जबरन ट्रक पर सवार हो गये। पीड़ित दीपू के अनुसार बदमाशों ने उन लोगों को मारपीटकर घायल कर दिया और अमेठी जिले के समीप रात मे सूनसान जगह पर फेंक दिया। इस बाबत पीड़ितों से कोतवाली पुलिस पूछताछ मे जुटी बतायी जाती है। समाचार भेजे जाने तक पुलिस ने घटना के बाबत अभियोग पंजीकृत नहीं किया था। कोतवाली मे मौजूद एक उपनिरीक्षक ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है कार्रवाई की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ