लालगंज/ प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के नारी का पुरवा भटनी के संतोष सिंह के साथ बीती इक्कीस अक्टूबर को तमंचे के बल पर छिनैती की घटना का तीसरा आरोपी भी मंगलवार की शाम पुलिस की गिरफ्त मे आ गया। बुधवार को पुलिस ने गिरफ्त मे आये तीसरे आरोपी को भी जेल भेज दिया। बतादें अगई के पंडित का पुरवा का सुनील सिंह मंगलवार की शाम रानीगंज कैथौला बस स्टैण्ड से कहीं भागने की फिराक मे था कि चौकी इंचार्ज ने मुखबिरी सूचना पर उसे धर दबोचा। गौरतलब है कि पुलिस ने लूट की घटना का खुलासा करते हुये दो आरोपियो ंको मंगलवार की शाम जेल भेज दिया था। मुकदमें मे तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ पीडित ने एफआईआर दर्ज करायी थी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ