Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैज़ाबाद :भगवा रंग का कुर्ता पहनने पर मारपीट मामले में दर्ज हुआ मुकदमा


अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद :मवई थाना की पुलिस ने मारपीट के एक मामले में कोर्ट के आदेश  पर 4 माह बाद मुकदमा दर्ज किया है । पीड़ित का आरोप है कि विपक्षी पुलिस की सह पर लगातार धमकी दे रहे हैं ।मामला मवई थाना क्षेत्र के हुनहुना गांव का है और यह  घटना 2 जून को मवई चौराहे पर घटी थी ।
पीड़ित अजय डोम ने बताया कि हम  भगवा रंग का कुर्ता और गमछा पहनते हैं जिससे नाराज  होकर गांव के ही संतोष यादव ,रामू, साहिबा, रामबरन, वसीम से 30 मई को कुर्ता पहनने को लेकर कहा सुनी हुई । जिसके बाद इन लोगो ने 2 जून की शाम एकजुट होकर मवई चौराहा पर घेर लिया और जाति सूचक गाली देते हुए कहाकि भाजपा के रहनुमा बनते हो और उसके बाद भगवा रंग का कुर्ता फाड़ डाला और लाठी डंडे से मारा पीटा । पीड़ित अजय डोम का आरोप है कि साहिबा नामक व्यक्ति ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिस  की । उसके बाद जब अगले दिन वह थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए जा रहा था तो दबंगों ने रास्ता में फिर  घेर लिया उसके बाद तीन जून को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई तो न्यायालय की शरण ली ।बताया कि वह हिन्दू युवा वाहिनी मवई ब्लाक का उपाध्यक्ष होने के साथ ही गांव की शिव सेवा संस्थान का अध्यक्ष होने के नाते बहुत दिनों से भगवा कलर के वस्त्र धारण करता है ।जिससे इन लोगो को जलन होती थी इसी लिए इन लोगो ने मारपीट किया और पुलिस से मिलकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।मवई कोतवाल प्रमोद कुमार पांडे ने बताया कि विपक्षी  लोगो पर अजय डोम की तहरीर पर और न्यायालय के आदेश पर धारा 147 ,323, 504 ,506 और एस सी,एस टी  एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही हैं
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे