गोण्डा।सोमवार देर शाम मनकापुर-गोण्डा रेल खंड अप ट्रैक पर चलीस वर्षीय युवती ट्रेन के चपेट में आने मौत हो गयी।सूचना पर पहुंची पुलिस को शव को कब्जे लेकर पंचनामा भरा जा रहा है।
सोमवार के देर शाम ट्रेन संख्या 15655 कामख्या-कटरा जम्बुतम्बी सुपर फास्ट एक्सप्रेस के चपेट में आने से अनार कली उम्र 40वर्ष लगभग पत्नी राम प्रसाद ग्राम निसारुपुर थाना इटियाथोक मृत्यु हो गयी।मृतका अपने सास ननका देवी पत्नी जमुना प्रसाद के साथ मनकापुर दवा कराने आयी थी और देर शाम मृतका व सास शौच के लिये रेलवे गेट संख्या 245स्पेशल से पचास मीटर दूरी पर रन-थू कामख्या-कटरा जम्बुतम्बी के चपेट में आ गयी।मृतका के दो बच्चे दीनानाथ उम्र 15वर्ष व पवन कुमार उम्र 12 वर्ष है।गेट पर तैनात नसीम अहमद ने तत्काल घटना की सूचना स्टेशन मास्टर को दी।जीआरपी पुलिस मौके पर पहुंच कर शव कब्जे लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय रवाना किया है।जीआपी प्रभारी रमजान अली अंनसारी ने बताया कि मृतका की सिनाख्त हो गया है परिजनो को सूचना दी जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ