Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:तहसील दिवस से गायब रहना पड़ा महंगा,16 अधिकारियों का काटा वेतन


अखिलेश्वर तिवारी

तहसील दिवस में प्राप्त 67 शिकायतों में छह: का हुआ निस्तारण
बलरामपुर ।। प्रदेश व केंद्र सरकार के तमाम दिशा-निर्देशों व जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र के आदेशों के बाद भी जनपद के बिगड़ैल अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं । जिसका नमूना समय-समय पर देखने को भी मिल रहा है । ताजा मामला सदर तहसील में आयोजित जिला स्तरीय तहसील दिवस में उस समय सामने आया जब तहसील दिवस में निर्धारित समय पर डीएम पहुंच गए परंतु माताहत कई जिम्मेदार अधिकारी मौजूद नहीं थे । कुछ देर इंतजार करने के बाद जिलाधिकारी ने अनुपस्थित सभी अधिकारियों का रजिस्टर मंगाकर अनुपस्थित कर दिया साथ ही 1 दिन का वेतन काटने का भी आदेश जारी कर दिया । हालांकि कुछ अधिकारी कुछ देर बाद पहुंच गए हैं लेकिन डीएम ने किसी को कोई रियायत नहीं दी और साफ शब्दों में निर्देश दिया यदि उनके रवैया में सुधार नहीं हुआ तो अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी । तहसील दिवस में समय से पहुंचने तथा प्राप्त प्रार्थना पत्रों का समय से निस्तारण ना करने वाले अधिकारी दंडित होंगे । अनुशासन में किसी भी प्रकार की कोई हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी । यही शासन की मंशा है और शासन के मनसा के विपरीत कार्य करने वाले अधिकारियों को उसका खामियाजा भी भुगतना पड़ेगा । जिन अधिकारियों का वेतन काटा गया है उनमें जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला वन अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, उप निदेशक कृषि, जिला गन्ना अधिकारी, डूडा अधिकारी, विकलांग कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, लोक निर्माण विभाग, लघु सिंचाई, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, खंड विकास अधिकारी सदर, चकबंदी अधिकारी, सहकारिता, अधिशासी अभियंता ग्रामीण व जिला कार्यक्रम अधिकारी शामिल है । तहसील दिवस में प्राप्त 67 प्रार्थना पत्रों में से छ: का मौके पर निस्तारण किया गया । शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों के पास भेजते हुए तत्काल निस्तारण का निर्देश जारी किया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे