Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:अपराथ रोकने का नायाब तरीका, ई- रिक्शा पर शिंकजा



एसपी की अगुवाई में चला सघन चेकिग अभियान, हडकम्प 
शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । जिले में ताबडतोड हो रही अपराधिक वारदातों पर अकुंश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक ने नायाब तरीका अपनाया ।शहर के एटीएम बूथो पर ताबडतोड चेकिग के बाद अवैध ई- रिक्शों पर शिकंजा कसा ।साथ ही साथ लालगंज कोतवाल पर भी एसपी की गाज गिरी ।
              बढ रहे अपराधों पर अकुंश लगाने में फिसड्डी साबित हो रही बेल्हा पुलिस को आखिरकार अब सडक पर उतरना पडा और लगातार दो दिनो से चलाए जा रहे सघन चेकिग अभियान के प्रथम दिन जहॉ एसपी स्वंय शहर के  सडक पर  फ्लैग मार्च कर बैंको एंव दो पहिया, चार पहिया वाहनो तथा शराब की दुकान पर चेंकिग अभियान चला कर संदिग्धो पर नजर रखे रहे । जिससे अपराधियों व मनचलो में भय का महौल कायम दिखा वहीअभियान के दूसरे दिन मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम के निर्देश पर शहर की बिगडी यातायात व्यवस्था के मददेनजर जहॉ शहर के विभिन्न चौराहो पर पुलिस ने संघन चेकिग अभियान चलाया वही शहर की सडको पर अनाधिकृत तरीके से फर्राटे भर रहे ई-रिक्शो की पुलिस और एआरटीओ प्रवर्तन मनोज सिंह की अगुवाई में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया ।
चेकिंग के दौरान सैकड़ों की तादाद में ई-रिक्शा की धरपकड़ करते हुए उन्हें स्थानीय पुलिस लाइन परिसर में खडा करा दिया गया और जॉचोपरान्त लगभग एक सैकडा से अधिक ई - रिक्शा के विरूध कार्यवाही करते हुए ई - रिक्शा मालिकों को चेतावनी दी गई ।चेकिग अभियान के दूसरे दिवस एसपी के साथ - साथ सीओ सिटी, शहर कोतवाल, महिला थाना प्रभारी व शहर के  चौकियों के इन्चार्ज समेत भारी संख्या में पुलिस टीम ने सडको पर  सघन  चेकिंग  अभियान चलाया । इस सम्बन्ध में  एआरटीओ प्रर्वतन मनोज सिह से ने बताया कि ई - रिक्शा मालिक अपने रिक्शा का पंजीकरण नियमानुसार उप संभागीय कार्यालय से करवाने के बाद ही सड़क पर चलाएं।क्योकि इनके पास कोई अनाधिकृत कागजात नही इसलिए इनकी धरपकड की गई है । इनके उप संभागीय कार्यालय में पंजीयन न होने से राजस्व की भी हानि हो रही है ।
उन्होने बताया कि शहर में अभी अवैध ढंग से ई- रिक्शा का संचालन हो रहा जिन रिक्शों मे चेचिस नंबर उपलब्ध हैं, उन्ही ई - रिक्शो का  पंजीकरण होगा जो वैध होगा और जिन ई - रिक्शा मे चेचिस नम्बर आदि नही है वह शासन से अग्रिम आदेश आने तक उन्हे पंजीयन के लिए इंतजार करना होगा, यदि वह सडक पर चलते है तो अवैध की श्रेणी में माने जायेगे । वहीं लालगंज कोतवाली क्षेत्र में अपराधिक वारदातों से नाराज एस पी  शगुन गौतम ने लालगंज कोतवाल बालेन्दु गौतम को निलंबित कर दिया । तुसार दत्त त्यागी को नया  कोतवाल बनाया गया है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे