अमरजीत सिंह
फैजाबाद:बीती रात सदिग्धं परिस्थियों में आग लगने से छप्पर में बधे तीन मवेशी झुलस गये हल्ला गुहार सुनकर दौड़े लोगों ने आग पर काबू पा लिया और जब तक मवेशी बाहर निकालते तब तक मवेशी झुलस चुके थे एक मवेशी की हालत गम्भीर बनी है
बताया जाता है कि पटरंगा थाना क्षेत्र कटिहार पुरवा मजरे इचौलिया निवासी दुर्गा प्रसाद गॉव के बाहर एक छप्पर रखकर वही गाय को खिलाते और बाधते थे जहा पर शनिवार की शाम लगभग आठ बजे छप्पर मे आग लग गयी जब तक लोग पहुच कर मवेशी बाहर निकाल कर आग बुझाते तब तक मवेशी झुलस चुके थे झुलसने में एक गाय व दो बछिया सामिल है जानकारी होते ही ग्राम प्रधान संतसरन मौके पर पहुच कर तहसील प्रशासन को उक्त घटना की जानकारी दी और घायल मवेशी को पशु डाक्टर बुला कर इलाज कराया जिससे एक हालत गम्भीर बनी हुई है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ