शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य प्रमोद तिवारी बुधवार को लालगंज कोतवाली क्षेत्र के समसपुर पूरे हरिकिशुन गांव पहुंचे। सांसद प्रमोद तिवारी ने यहां सोमवार की सुबह छात्र हरदेव यादव की गोली मारकर जघन्य हत्या पर परिजनों से मिलकर गहरी संवेदना प्रकट की। श्री तिवारी ने मृतक छात्र के वृद्ध माता पिता एवं परिजनों को इस बात के लिये आश्वस्त किया कि वह निर्दोष छात्र की हत्या के खुलासे के लिये हर संभव न्यायोचित कार्रवाई करेगें। सांसद के पहुंचने पर मृतक छात्र के परिजन उनसे लिपटकर फफक पड़े। इसके पूर्व राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी ने उदयपुर थाना क्षेत्र के कुम्भीआइमा के पूरे चंदी गांव पहुंचे और यहां शिवसागर के मासूम पुत्र अवनीश (03) की हाल ही मे अज्ञात अपराधियों द्वारा हत्या कर शव को कुंए मे फेकें जाने की घटना को विकृत मानसिकता का क्रूरतम अपराध ठहराया है। श्री तिवारी ने परिजनों को सांत्वना देते हुये जिले के पुलिस अधीक्षक से फोन पर वार्ता कर मासूम की हत्या की घटना के लिये विशेष जांच टीम गठित कर समयबद्ध निष्पक्ष खुलासे की बात कही। इसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी रामपुर संग्रामगढ़ विकासखण्ड की जनई ग्रामसभा के पूर्व प्रधानपति त्रिलोकनाथ गुप्ता की दीपावली के दिन हुई हत्या को लेकर परिजनों से मिलने पूरे भिखारी गांव पहुंचे। सांसद श्री तिवारी ने प्रधानपति की हत्या को निंदनीय एवं दुर्भाग्यपूर्ण ठहराते हुये पीड़ित परिजनों को ढ़ांढ़स बंधाया। इसके बाद राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी लालगंज स्थित कैम्प कार्यालय पर जनसमस्याओं की सुनवाई भी की। उन्होनें विद्युत विभाग के अफसरों से कस्बे एवं ग्रामीण क्षेत्रों मे मानक के अनुरूप आपूर्ति एवं कटौती की समस्या को दूर किये जाने के निर्देश भी दिये। उन्होनें लोगों की अन्य समस्याओं के बाबत भी संबंधित विभागीय अफसरों से वार्ता कर न्यायोचित कार्रवाई के जरिये पीड़ितों को संतुष्ट किये जाने की बात कही। वहंी सांसद प्रमोद तिवारी ने रामपुरखास विधानसभा क्षेत्र मे संचालित विकास परियोजनाओं मे भी तेजी लाये जाने की कार्यदायी संस्थाओं से प्रगति की जानकारी जुटाई। इस मौके पर ब्लाक प्रमुख अशोक सिंह बब्लू, प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल, केडी मिश्रा, टीपी यादव, डा. वीरेन्द्र मिश्र, राममिलन तिवारी, ज्ञानेन्द्र सिंह, आचार्य राजेश मिश्र, इं. सुनील पाण्डेय, इं. गुडडू पाण्डेय, अवधेश सिंह, सुधाकर पाण्डेय, रामबोध शुक्ल, कौशलेश सिंह, एबादुर्रहमान, आशीष उपाध्याय, सूबेदार देवेन्द्र सिंह, बीएन सिंह, गीता सिंह, प्रीतेन्द्र ओझा, आलोक सिंह, सैयद सफीक, झुन्ना तिवारी, कुंवर दीपेन्द्र सिंह आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ