पीडित परिवार को अार्थिक मदद के साथ मुहैया कराई जरूरत के समान
रानीगंज / प्रतापगढ । दीपावली के दिन अचानक लगी आग से घर में रखे समान जलकर हुए खाक हो गये। हल्ला गुहार पर लोगो ने पहुचे और आग बुझाने का प्रयास किया किन्तु आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था, जिससे आग पर काबू नही पाया जा सका और गृहस्थी का समान जलकर खाक हो गये । जानकारी के अनुसार रानीगंज तहसील क्षेत्र के पूरेचरण, मढौली, गॉव निवासी श्याम नारायण पाण्डेय के यहा दीपावली की रात लगी अचानक लगी आग से सम्पूर्ण गृहस्ती खाक हो गई । सूचना पर पहुचे रानीगंज विधायक अभय कुमार"धीरज ओझा" ने तत्काल अग्निपीड़ित परिवार को 17000 रुपये की सहायता प्रदान करने के साथ अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुओं तथा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराया। इतना ही नही उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास के साथ शासन स्तर पर हर संभव सहायता दिलाये जाने के लिये भी आश्वस्त किया। पीड़ित परिवार की लड़की की शादी में भी यथा संभव मदद का भरोसा दिलाया।इस दौरान मौजूद लोगों को आश्वस्त करते हुये विधायक ने कहा कि आप सब ने मुझ पर जो भरोसा किया है मैं उसे कभी भी टूटने नही दूंगा। सब के सुख दुख में कदम से कदम मिला कर चलूँगा। इस दौरान उनके साथ प्रतिनिधि के रूप में नीरज ओझा,अजय ओझा, शिवम ओझा, मीडिया प्रभारी ललित तिवारी, जयेन्द्र उपाध्याय, विजय शुक्ल, पूर्व अध्यक्ष युवा मोर्चा संजय मिश्र सुजीत सिंह, सुधीर श्रीवास्तव, राजू प्रधान, राजेश सिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ