अखिलेश्वर तिवारी / आदेश तिवारी
भारत माता की जय ! वंदेमातरम ! के उद्घोष से गूंज छेत्र
बलरामपुर ।। दीपों के पर्व दीपावली के शुभ अवसर पर दीप प्रज्जवलित कर सुरक्षा एेजेंसीयों के शहीदों को श्रद्धाँजलि दी गई तथा सेना में तैनात क्षेत्रीय सैनिक को सम्मानित किया गया ।
जानकारी के अनुसार विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी सदुल्लाह नागर बाजार में "एक शाम सैनिको बलिदानियों के नाम " का आयोजन हुआ । देश के उन सैनिको , अर्धसैनिक बलों , पुलिस बल के लोगो को याद किया गया और कृतज्ञता प्रकट की गई जिनके ड्यूटी व सुरक्षा के कारण हम दिवाली मना पा रहे हैं । कार्यक्रम का शुभारम्भ सादुल्लाह नगर के अहरौला स्थित शिव मंदिर से हुआ शहीद सैनिकों व पुलिस बल के जवानों को श्रद्धाँजलि स्वरूप लोगों ने दीप प्रज्जवलित किया । दीपदान यात्रा निकाल कर सादुल्लाह नगर गूमा फातमा जोत भ्रमण करते हुए पुन: हनुमान गढ़ी मंदिर पर आकर दीपदान यात्रा समाप्त हुई ।कार्यक्रम में सैकड़ो लोग स्वयं ही शामिल हुए । इस कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण सेना में तैनात रमेश चंद्र मिश्रा के पिता जी का सम्मान रहा ।थानाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों ने माल्यार्पण कर स्वागत किया । कार्यक्रम के संयोजक अरविंद उपाध्याय ने कहा कि ये कार्यक्रम मैंने या केवल मेरे मित्रों ने नही किया बल्कि उन सब का योगदान समान रूप से है जिन्होंने इसमे किसी भी रूप में सहभाग किया । कार्यक्रम के आयोजन में शैलेश कुमार ओझा प्रबंधक बाबा पब्लिक स्कूल, अखिलेश कुमार पांडेय, अरविंद मिश्र, अरविंद कुमार , दुर्गेश, अश्वनी , अखंड प्रताप सिंह, गामा भारती, रमेश तिवारी, अवधेश , राधेश्याम, बहरैची गुप्ता ,ज्ञानचंद, पुष्पराज व अखिलेश का विशेष योगदान था ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ