अखिलेश्वर तिवारी/आदेश तिवारी
तेल गिरने की पहले से की गई थी शिकायत
बलरामपुर । सादुल्लाह नगर कस्बे में लगे 400 के.वी.टृांसफार्मर जल जाने से पूरा छेत्र अंधेरे में डूब गया है जिससे लगभग तीन हजार की आबादी अंधेरे में रहने को विवश है ।
जानकारी के अनुसार सादुल्लाह नगर बाजार में सादुल्लाह नगर- गेंड़ास बुजुर्ग मार्ग पर लगे 400 के.वी.टृांसफार्मर में ठीक दीपावली के दिन गुरूवार की शाम आग लग गई । नसीम रायनी, अताुल्लाह, सुमित गुप्ता सहित तमाम बाजार वासीयों ने बताया कि आग लगने की सूचना देने के लिए कई बार जे.ई. अचलपुर चौधरी को फोन लगाया लेकिन फोन नहीं लगा । विद्युत धारा प्रवाहित होने की आशंका से कोई बुझाने के लिए नहीं गया । घंटों तक टांसफार्मर जलता रहा तथा तेल समाप्त होने पर स्वतः बुझ गया । ट्रांसफार्मर जल जाने से दीपावली की रात ही बाजार वासीयों के घरों में अंधेरा छा गया।अताउल्लाह, जहांगीर, वसीम, शाबान, अमित , रवि ने बताया कि टृांसफार्मर से कई दिनों से तेल का रिसाव हो रहा था । जिसकी सूचना विद्युत कर्मीयों व जे.ई.को दी गई थी कि टृांसफार्मर का तेल गिरने से कभी भी आग लग सकती है लेकिन विद्युत विभाग के कर्मी उदासीन बने रहे । बीते वर्ष भी उक्त टृांसफार्मर में आग लगी थी । आए दिन टृांसफार्मर जलने की घटना को लेकर बाजार वासीयों में रोष व्याप्त है । बाजार वासियों ने ट्रांसफार्मर को तत्काल बदलवाने की मांग की है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ