रौनाही थाना क्षेत्र वर्मा होटल की घटना
अमरजीत सिंह
फैजाबाद :रौनाही थाना क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग वर्मा ढाबा से चालक को असलहा दिखाकर ट्रक मे ही बंधक बनाकर ट्रक लुटेरे मय वाहन को लेकर हुए फरार बंधक बना कर चालक को रूदौली कोतवाली क्षेत्र राष्ट्रीय राजमार्ग यादव होटल के आगे झाडियों मे फेक अपने आपको लुट मे कामयाब होता देख ट्रक संख्या यूपी 35 टी 6599 लेकर लखनऊ की ओर रवाना हो गये चालक को बंधक बना देख दुसरे वाहन चालको की मदद से पुलिस कंट्रोल रुम को घटना की जानकारी दी जिससे पीवीआर सहित रूदौली कोतवाली भेलसर चौकी प्रभारी अंजनेश सिंह रौनाही थानाध्यक्ष अजीत सिंह मवई प्रमोद कुमार पांडेय पटरंगा शमशेर बहादुर सिहं सहित राम सनेही घाट कोतवाल बृजेश चंद्र त्रिपाठी साथी अमला के साथ चारों ओर से घेराबंदी की बावजूद घेराबंदी के अपने आपको लूटेरे घिरा हुआ देख राम सनेही घाट स्थित नारायण ढाबा पर उक्त ट्रक को छोड़ पुलिस की गिरफ्त मे आने से पहले फरार हो गये और पुलिस महज ट्रक मिल जाने पर ही संतोष कर गिरफ्तारी की लालसा पाले हाथ मलती रह गई और लूटेरे फरार होने मे कामयाब हो गये घटना रौनाही थाना क्षेत्र होने के का कारण पुलिस ने वाहन को कब्जे मे लिया पीडित चालक की तहरीर पर अज्ञात के विरूद्ध धारा 392- 411आइपी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच कार्यवाही शुरू की
स्थानीय पुलिस के अनुसार दो वाहन उन्नाव की ओर जा रहे थे इसी बीच एक ही मालिक का दुसरा ट्रक पंचर हो गया जिसकी स्टेपनी बदलने के लिए उक्त चालक ने अपने खलासी को भेज दिया और स्वयं केविन मे लेट गया दो अज्ञात केबिन मे घुस गये और असलहा दिखाकर बंधक बनाकर रुदौली कोतवाली क्षेत्र मुदफरा के पहले यादव होटल की झाडियो मे फेककर ट्रक लेकर फरार हो गये चालक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मामले की कई स्तरों पर जांच कार्यवाही की जा रही है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ