यदुवंशी महासभा का सम्पन्न हुआ प्रतिभा सम्मान समारोह
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । यदुवंशी महासभा का प्रतिभा सम्मान समारोह नगर के हादीहाल तुलसी सदन में समारोह पूर्वक सम्पन्न हुआ । समारोह की अध्यक्षता चन्द्र कान्त यादव एडवोकेट व संचालन वीरेन्द्र सिंह यादव ने किया । प्रतिभा सम्मान में उत्कृष्ठ छात्र छात्राओं को घड़ी एव प्रसस्ति पत्र देकर सम्मनित किया । सम्मान पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल गए । कार्यक्रम में 50 बच्चों को सम्मानित किया गया इस दौरान समाज सेवियों को भी सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती कमला यादव महिला प्रदेश अध्यक्ष अखि. भा. यदु . महासभा एव जिला पंचायत सुलतानपुर रहे । इस मौके पर उन्होने कहा कि हमारे समाज में ऐसे बहुत सारी प्रतिभाएं छुपी है जिनको बाहर निकालना है विशिष्ट अतिथि के रूप में नागेन्द्र सिंह यादव मुन्ना यादव पूर्व विधायक सदर ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा की हमारे समाज के लिए संगठन बहुत अच्छी पहल है, इससे यह पता चलता है की हमारे समाज में बहुत प्रतिभावान बच्चे है बस जरुरत है इनका मनोबल बढ़ाने का। इसीक्रम में वनारस से आये ब्रजेश यादव ने कहा की हम चाहते है की ऐसे कार्यक्रम समाज में होना बहुत जरुरी है इसी क्रम में संचालन कर रहे विरेन्द्र यादव ने बीच बीच में बच्चों का उत्त्साह बढ़ाते हुए मनमोहक बने रहे तथा विरहा गायिका नंदिन ने स्वागत गीत गा कर सभी का मनमोह लिया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे चन्द्र कान्त यादव ने आये हुए सभी का स्वागत एव आभार व्यक्त करते हुए संगठन के सभी कार्यकर्ताओ अनूप यादव विजय यादव मुन्ना सिंह यादव गौरव यादव जे पी यादव दिनेश यादव महेश यादव आदर्श यादव वंशी लाल यादव अनिल यादव के. के. यादव उदय यादव अतुल यादव सभी के प्रति आभार व्यक्त किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ