Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:बॉडी लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2017 में बेल्हा का बेटा घोषित हुआ चैम्पियन



शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । पानीपत में आयोजित पॉचवा नार्थ इण्डिया बॉडी लिफ्टिंग चैम्पियनशिप 2017 में बेल्हा के बेटे सीमान्त "निशचल " को अब तक का सबसे कम उम्र (23 वर्ष ) का चैम्पियन घोषित करते हुए "मिस्टर नार्थ इंडिया 2017 " का विजेता घोषित करते हुए मेडल प्रदान किया गया । यह खबर जब प्रतापगढ पहुची तो परिजनो ने जहॉ खुशी से झूम उठे लोगो द्वारा बधाईयॉ दी गई । बतादे कि नगर से सटे पूरेईश्वर नाथ निवासी महेश कुमार श्रीवास्तव के पुत्र सीमान्त "निश्चल "  इस मेडल से पूर्व 16 सितंबर 2017 को आगरा में आयोजित "मिस्टर यू पी " का विजेता भी घोषित किया जा चुका है ।इस बारे में निश्चल ने बताया कि  शीघ्र ही नई दिल्ली में इसी वर्ष अगले माह आयोजित होने वाले "मिस्टर इण्डिया " के लिए भी मेरा नाम चैंपियनशिप में भाग लेने हेतु चुना जा चुका है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे