Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ नगर पंचायत के नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया।



सुलतानपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (न.नि.) हरेन्द्र वीर सिंह ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन हेतु नियुक्त समस्त आर.ओ. तथा ए.आर.ओ. को निर्देशित करते हुये कहा कि नामांकन प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता तथा निष्पक्षता के साथ सम्पादित की जाय। उन्होंने कहा कि नामांकन पत्रों की संवीक्षा में पूरी सावधानी वरतने की आवश्यकता है। जिलाधिकारी ने आज पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा के साथ नगर पंचायत कादीपुर, दोस्तपुर तथा कोईरीपुर के नामांकन स्थलों का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान निर्वाचन अधिकारियों से नामांकन पत्रों की बिक्री तथा दाखिल किये गये नामांकन पत्रों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने निर्वाचन अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे  नामांकन पत्रों की संवीक्षा में पूरी सतर्कता वरतें तथा राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कार्यवाही सम्पादित करें। पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षा के दृष्टिगत की गयी बैरिकेटिंग आदि के बारे में जानकारी ली तथा पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। निरीक्षण में सभी स्थानों पर नामांकन प्रक्रिया का कार्य सकुशल पाया गया। निरीक्षण के समय नगर पंचायत कादीपुर के अध्यक्ष पद की आर.ओ. /उपजिलाधिकारी कादीपुर प्रिया सिंह, नगर पंचायत दोस्तपुर अध्यक्ष पद के आर.ओ./ उपजिलाधिकारी बल्दीराय रमेश शुक्ला, खण्ड विकास अधिकारी अखण्डनगर/दोस्तपुर के सदस्य पर के आर.ओर.  विनय कुमार मिश्र तहसीलदार रामचन्द्र सरोज तथा कोईरीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष पद के आर.ओ./ उपजिलाधिकारी लम्भुआ दिनेश कुमार गुप्ता एवं सदस्य पद हेतु आर.ओ. /खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे