सपा ने दिया कांग्रेस को समर्थन, निर्दल प्रत्याशियों ने भी बड़ी संख्या मे किया नामांकन
लालगंज प्रतापगढ़। स्थानीय नगर पंचायत के चुनाव को लेकर नामांकन के आखिरी दिन सोमवार को सियासी गहमागहमी चरम पर देखी गयी। बीती रविवार की देर रात कांग्रेस ने अपने गढ़ रामपुर खास मे एक दिन पहले चेयरमैन पद के प्रत्याशी का पत्ता खोला। वहीं बसपा तथा भाजपा एवं बहुजन मुक्ति पार्टी ने पहले ही इस पद पर अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर रखा था। कांग्रेस की ओर से चेयरमैन पद के लिये सांगीपुर ग्राम पंचायत की प्रधान अनीता द्विवेदी ने समर्थकों की भारी तादात के साथ एसडीएम कोमल यादव के समक्ष अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। कांग्रेस प्रत्याशी अनीता ने चार सेटों मे अपना नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किया है। नामांकन के समय विधान परिषद के सदस्य संजय मिश्रा तथा लखनऊ खण्ड के शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी की खास तौर पर मौजूदगी देखी गयी। वहीं सांसद प्रमोद तिवारी के प्रतिनिधि भगवती प्रसाद तिवारी व मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश शुक्ल के साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष केडी मिश्र एवं संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्रा तथा अजय शुक्ला गुडडू एवं अपनादल एस के पूर्व राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी दिनेश शुक्ला भी मौजूद रहे। वहीं भाजपा प्रत्याशी के रूप मे राजेश मिश्रा की पत्नी तारा देवी ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर भाजपा नेता राकेश मिश्रा व लालगंज मण्डल अध्यक्ष बृजेन्द्र पाण्डेय मंटू व सांगीपुर अध्यक्ष सतीश उपाध्याय तथा विनोद मिश्र मौजूद रहे। बहुजन समाज पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप मे पार्टी नेता राजेन्द्र मौर्य की पत्नी ज्ञानमती ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। बहुजन मुक्ति पार्टी की ओर जिन्नत बानों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। दूसरी ओर पूर्व प्रमुख सूबेदार देवेन्द्र सिंह की पत्नी इन्दु सिंह ने निर्दल प्रत्याशी के रूप मे अपना नामांकन पत्र एसडीएम के समक्ष प्रस्तुत किया। व्यापारी नेता ज्ञान चंद्र मोदनवाल की पत्नी किरन ने निर्दल प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र दाखिल किया। शीतलमऊ की प्रधान प्रभावती सिंह की पुत्रवधू अंजनी सिंह की पत्नी मिथिलेश सिंह ने भी निर्दल प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र दाखिल किया है। इधर निर्दल प्रत्याशी के रूप मे राजपति पत्नी रामजस, मुमताज बानो पत्नी शफीक, नूपुर सिंह पत्नी पुष्पेंद्र सिंह, राजेश की पत्नी ममता, वीरेन्द्र की पत्नी निर्दोष कुमारी, उमादेवी सरोज पत्नी मुन्नीलाल ने भी चेयरमैन पद के लिये निर्दल प्रत्याशी के रूप मे नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
चेयरमैन पद के लिये बाइस तथा सभासद के लिये कुल पचासी नामांकन
नगर पंचायत मे नामांकन के आखिरी दिन चेयरमैन पद के लिये बाइस प्रत्याशियों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। जबकि इस पद के लिये छत्तीस पर्चे खरीदे गये थे। वहीं सभासद पद के लिये एक सौ पंाच पर्चो की बिक्री हुई थी किंतु पचासी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र तहसीलदार ओमप्रकाश पाण्डेय के समक्ष दाखिल किया। नामांकन पत्रों के दाखिला होने के नाते सोमवार को कस्बे मे विभिन्न प्रत्याशियों एवं दलों के सर्मथकों की भारी भीड़ कस्बे मे सुबह से शाम तक जमा देखी गयी। हालांकि पुलिस प्रशासन ने कोतवाली के ठीक पहले बनाये गये बैरियर के आगे प्रत्याशियों के समर्थकों को आगे नहीं जाने दिया। नायब तहसीलदार सुशील कुमार तथा सीओ रमाकांत यादव व कोतवाल तुषार दत्त त्यागी एवं सांगीपुर एसओ चंद्रकात उपाध्याय ने सुरक्षा व्यवस्था के प्रबन्ध पुख्ता बनाने मे कड़ी मशक्कत करते दिखे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ