Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

दिखा प्रमोद व मोना के समर्थकों मे जोश, प्रत्याशी ने इंदिरा प्रतिमा पर किया माल्यार्पण


लालगंज प्रतापगढ़। कांग्रेस समेत भाजपा तथा बसपा प्रत्याशियों के अलावा निर्दल प्रत्याशियों ने भी जोश के साथ चेयरमैन पद के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया। सपा ने यहां कांग्रेस को समर्थन दे रखा है। इसके तहत सपा के बरेली से एमएलसी संजय मिश्रा ने यहां पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच पार्टी के समर्थन का विधिवत ऐलान किया। इधर कांग्रेस प्रत्याशी अनीता ने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल करने से पूर्व स्थानीय चौराहे पर स्थित अमर शहीद प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कांग्रेस प्रत्याशी ने राज्यसभा सदस्य प्रमोद तिवारी एवं विधायक आराधना मिश्रा मोना की ओर से सभी कार्यक्रमों की शुरूआत के पूर्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण की रश्म जब निभाई तो कार्यकर्ता जोश मे आ गये। इंदिरा पार्क मे सांसद प्रमोद तिवारी एवं विधायक मोना के साथ पूर्व एमपी राजकुमारी रत्ना सिंह के जिंदाबाद के नारे भी काफी देर गूंजते दिखे। वहीं भीड़ को देखकर प्रमोद तिवारी व मोना समर्थकों मे खासा जोश भी देखा गया। 

आखिरी क्षण मे कांग्रेस ने खोला अपना पत्ता
 नगर पंचायत के चेयरमैन पद के चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपने गढ़ मे आखिरी समय मे पत्ता खोला। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी के हिमांचल प्रदेश मे हो रहे विधानसभा चुनाव मे स्टार प्रचारक होने के नाते पार्टी प्रत्याशी चयन के ऐलान मे आखिरी समय मे घोषणा कर सकी। वहीं पार्टी ने कई समर्थकों को भी मान मनौवल के जरिए एकता के नाम पर राजी करने मे सफल हुई। पार्टी से दावेदारी कर रहे वरिष्ठ नेता देवानंद मिश्र, बीएन सिंह व ओमप्रकाश तिवारी झुन्ना ने अधिकृत प्रत्याशी के समर्थन मे अपने खुले समर्थन का ऐलान किया। हालांकि कांग्रेस से दावेदारी कर रहे सूबेदार देवेन्द्र सिंह ने भी आखिरी क्षण मे बागी तेवर अख्तियार कर लिया। कांग्रेस से ही दावेदारी कर रहे सैयद सफीक व गीता सिंह को भी अभी पार्टी मनाने मे सफल नहंीं हो सकी है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे