Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़ के प्रभांशु ओझा ने रचा इतिहास



शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव जीतकर जनपद के प्रभांशु ओझा ने इतिहास रच दिया है।दिल्ली विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ग्वायर हॉल को अंततः अपना नया अध्यक्ष मिल ही गया. विश्वविद्यालय से ही हिंदी विभाग में पीएचडी कर रहे प्रभांशु ओझा अब इसके नये अध्यक्ष होंगे. ज्ञात हो कि ग्वायर हॉल दिल्ली विश्वविद्यालय के सबसे पुराने स्थापित छात्रावासों  में से एक है. साल 1938 में स्थापित लगभग अस्सी साल पुराने इस छात्रावास को उसकी प्रतिष्ठा के अनुरूप ही होनहार अध्यक्ष मिला है. प्रभांशु ओझा उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले से आते हैं और उन्होंने बेहद विषम परिस्थितियों में दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की. उसके पास उन्होंने अपने संघर्षों से विश्वविद्यालय से परास्नातक और फिर पीएचडी में प्रवेश लिया. ग्वायर हॉल का अध्यक्ष बनने तक का उनका सफ़र बेहद प्रेरणादायी रहा है.प्रभांशु इससे पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल क़ालेज़ के सांस्कृतिक सचिव और महासचिव भी रह चुके हैं । वह प्रतापगढ़ के जेठवरा थाने के अन्तर्गत पर्वतपुर गाँव के रहने वाले हैं । उनके पिता उमाशंकर ओझा और दादा रामकृपाल ओझा साधारण किसान हैं । गाँव मे यह ख़बर सुनकर हर्ष का माहौल है । प्रभांशु पूरे भारत भर में लगभग ६०० वाद - विवाद प्रतियोगिताएँ भी जीत चुके हैं ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे