राकेश गिरी
बस्ती । समाजवादी पार्टी से श्री प्रकाश गुप्ता ने बभनान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी के रूप मंे सोमवार को बड़ी संख्या में समर्थकों के बीच हर्रैया मंें सादगी के साथ नामांकन किया।
पत्रकारों से बातचीत में श्रीप्रकाश गुप्ता ने कहा कि उनका उद्देश्य बभनान नगर पंचायत को सबसे समृद्ध उत्कृष्ट पंचायत बनाना है। निश्चित रूप से मतदाताओं के सहयोग से यह संकल्प पूरा होगा।
सपा जिलाध्यक्ष राजकपूर यादव, उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने कहा कि जिस प्रकार का समर्थन मिल रहा है उससे तय है कि बभनान नगर पंचायत मंें इस बार समाजवादी पार्टी को मौका मिलेगा।
नामांकन के समय निर्मल सिंह, राजेश यादव, अयाज अहमद, मो. स्वालेह, दिनेश यादव, राजू सिंह, गुलाब चन्द्र सर्राफ, मुकुट लाल, इब्राहीम, अन्ना, सद्दाम, इजराइल, मुख्तार, कृष्ण कुमार, राजेश पहाड़ी, रामेश्वर सर्राफ, विशाल, मनोज, किशन, वृजेश, चन्द्र प्रकाश, राम कुमार, श्यामधर, राजू यादव, ध्यान चन्द्र, वीरेन्द्र, रंगीलाल, राधेश्याम, चंचल, रामकरन के साथ ही सपा के अनेक नेताओं, कार्यकर्ताओं, स्थानीय नागरिकों ने हिस्सा लिया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ