Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ:विदाई सम्मान समारोह का हुआ आयोजन



शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ । विकास खण्ड मानधाता के सभागार में प्रधान संघ मानधाता के समसत ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानो व समस्त ग्राम विकास अधिकारी के द्वारा हरिहर प्रसाद सिंह जे ई आर ई यस के सममान मे बिदाई समारोह का आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अजय कुमार सिंह गुडडन प्रमुख मानधाता रहे ।  वक्ताओ ने हरिहर सिह के द्वारा दिये गए योगदान को भी सराहना । वक्ताओं  ने कहा कि हरिहर सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता ये सहज सरल प्रतिभाशाली मानव के रूप में रहकर सेवा किया है । हरिहर सिंह ने कहा कि पूरे उत्तर प्रदेश मे  बहुत नौकरी किया है मैने 101 प्रधानो का सहयोग हमें मिला है मैं इसको अपने जिनदगी मे नहीं भूल सकते है  इन्हें अग वस्त्र गणेश जी की प्रतिमा श्रीमद भागवत गीता की भेट कर पुष्पो की माला से लाद कर प्रधान संघ ने बारी बारी से सब लोगों ने बिधिवत प्रकाश डाला
इस र्काय क्रम मे क्षेत्र के पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया क्षेत्रीय जनता के अलावा कई गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे इस र्काय क्रम मे प्रधान राम सिंह शिव कुमारी उमेश सिह प्रभावी मदन सिंह अमर बहादुर सिंह दिनेश अरूण कुमार सिंह इरशाद लाल चन्द्र इसरार बेलखरी भूपेन्द्र सिंह बाबा शफीक मो ईशा टिकरी  अशोक कुमार सिंह राम सेवक शरीफ चचल सिह लाल जी मिश्रा सुभाष चंद शर्मा आदि सैकडो प्रधान बीडीसी मौकेपर उपस्थित रहे र्काय क्रम का सचालन दिनेश सिंह ने किया शयाम लाल   मौर्य भी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे