अमरजीत सिंह
फ़ैज़ाबाद:मवई वाल विकास परियोजना कार्यलय की आज 26 वे दिन कार्यकत्रियों ने रानीमऊ कार्यालय पर जम कर की नारेबाजी रानीमऊ कार्यालय पर कार्यकत्रियों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रा देवी ने कहा कि हमारी मांग हमारी बहनो की मांग जब तक पूरी नही होगी तब तक हम लोग कलम बन्द हड़ताल पर रहेगी हम आंगनबाड़ी कार्यकत्री 20 साल से कार्य कर रही हूँ आज तक हमें सिर्फ मानदेय दिया जाता रहा है हम लोगो को राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय हम लोगो को छ माह के अंदर कई बार आश्वाशन दिया गया परन्तु अभी तक मानदेय की कोई बढ़ोतरी की घोषणा नही कि गई अगर हम लोगो को राज्य कर्मचारी का दर्जा नही दिया गया तो हम लोगो का आन्दोलन बढता जायेगा आने वाला लोक सभा चुनाव सन 2019 पर हम आंगनबाड़ी बहने दिखा देगीं कि आंगनबाड़ी क्या है कार्यालय पर मौजूद ब्लाक अध्यक्ष चन्द्रा देवी उपाध्यक्ष बसन्ती देवी पदाधिकारी वंदना श्री वास्तव सतरूपा शुक्ला मिथिलेश कुमारी सरोज आंगनबाड़ी कार्यकत्री मुमताज खान हुसनारा सरिता देवी सुमन विजय कुमारी आशा यादव संतोष मनोरमा गीता श्री वास्तव उषा मिथिलेश कुमारी शालिनी गौतम संजीवनी श्री वास्तव देवी सरोज कुमारी पुष्पा देवी तस्नीम रामकुमारी मायादेवी अंजू सिह प्रभावती कैलाश पति महेन्द्र श्री वास्तव मौजूद रहे
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ