अमरजीत सिंह
फैज़ाबाद :एक कलियुगी बेटे ने अपने बाप को मात्र इतनी बात पर पीट कर मरणासन्न कर दिया कि उसने कहा कि समय से खाना खाया करो ग्रामीणों के बीच बचाव करने के बाद भी वह अपने बाप को पीटता रहा हार कर ग्रामीणो ने पुलिस को फोन किया पुलिस आरोपी बेटे को थाने ले आयी हालांकि समाचार लिखे जाने तक मामले में कोई तहरीर नहीं दी गयी थी मामला मवई थाना क्षेत्र के कुण्डिरा गांव का है यहां भगवानदीन अपने पुत्र बच्चालाल को खाना समय से खाने की नसीहत दे रहे थे बच्चालाल ने भगवानदीन को पीट पीट कर बेहोश कर दिया पुलिस बेहोशी की हालत में भगवानदीन को सीएचसी मवई में ले जाकर भर्ती कराया जहां से उसे जिला चिकित्सालय फ़ैज़ाबाद रिफर कर दिया गया
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ