फ़ैज़ाबादआदर्श अचार संहिता के उलंघन में 5 सभासद व 1 अध्यक्ष पद प्रत्याशी के विरुद्ध FIR दर्ज | CRIME JUNCTION फ़ैज़ाबादआदर्श अचार संहिता के उलंघन में 5 सभासद व 1 अध्यक्ष पद प्रत्याशी के विरुद्ध FIR दर्ज
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फ़ैज़ाबादआदर्श अचार संहिता के उलंघन में 5 सभासद व 1 अध्यक्ष पद प्रत्याशी के विरुद्ध FIR दर्ज



अमरजीत सिंह 
फ़ैज़ाबाद:नगर निकाय चुनाव सकुशल व् शांतिपूर्ण संपन्न कराने व् आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी रूदौली गिरजेश चौधरी सीओ रुदौली धनन्जय सिंह कुशवाहा , तहसीलदार राम जनम यादव व कोतवाल रुदौली जयवीर सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष मवई प्रमोद पांडे  व् पटरंगा थानाध्यक्ष शमशेर बहादुर सिंह  ने नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए  फ्लैग मार्च किया उपजिलाधिकारी व् क्षेत्राधिकारी रूदौली  व् कोतवाल के नेतृत्व में निकली टीम ने नगर में फ्लैग मार्च करके सभी दल के अध्यक्ष व् सभासद पद के प्रत्याशियों से आज दुसरे दिन पुनः अपील करते हुए कहा क़ि कोई भी प्रत्याशी किसी भी सरकारी भवन,द्वार व खाम्भो पर प्रचार सामग्री नहीं लगायेगा पोस्टर व् स्टीकर पर प्रेस का नाम,मोबाईल नं व् प्रचार सामग्री की संख्या स्पष्ट रूप से अंकित होना चाहिए किसी मतदाता के भवन अथवा प्रतिष्ठान पर बिना उसकी इजाज़त के प्रचार सामग्री ना लगाएं चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखें,अफवाहों पर ध्यान न दे किसी वाद विवाद पर तत्काल पुलिस  प्रशासन को सूचित करे।इस मौके पर प्रशासन ने सरकारी भवन,इमारतों व् खंभो पर लगी प्रचार सामग्री को हटवाकर सभसाद प्रत्याशी मोहम्मद  तौहीद,अंसार अहमद उर्फ़ टिल्ली, नन्हे अली वार्ड पूरे खान व चांद बाबू, मो, शरीफ वार्ड कजियाना व् मो तारिक़ प्रत्याशी अध्यक्ष पद के विरुद्ध उपनिरीक्षक रणजीत सिंह की ओर से मु अ संख्या 550 धारा 188 आई पी सी व् धारा 171( H)लोक प्रतिनधित्व अधिनियम  के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है
इस फ्लैग मार्च में चौकी इंचार्ज किला विनोद कुमार सिंह,चौकी इंचार्ज नया गंज आर सी यादव,उपनिरीक्षक शमशाद अली,उपनिरीक्षक रणजीत सिंह पवन राठौर सहित भारी तादाद में पुलिस बल शामिल रहे इसके अतिरिक्त ज़िलाधिकारी द्वारा गठित उड़ाका दल में शामिल नायब तहसीलदार रूदौली व् उपनिरीक्षक शमशाद अली ने नहर पुलिया पर चेकिंग के दौरान वाहन संख्या यू पी 32 सी ए-0035 में 500 हरे रंग की टोपी जिसपर दोनों और ए आई एम् आई एम् लिखा व् पतंग निशान बना पकड़ा पूंछतांछ मे पता चला कि वाहन शाह नवाज़ आलम जो जिलाध्यक्ष हैं चला रहे थे मौके पर पहुंचे प्रत्याशी मो तारिक़ ने बताया कि टोपियां प्रदेश कार्यालय लखनऊ से आई है परंतु टोपियों के बारे में कोई प्रपत्र नहीं उपलब्ध करा पाये
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com