छात्र छात्राओं के साथ शिक्षक शिक्षिकाऐं खुले मैदान मे करती है शौच
अमरजीत सिंह
फैजाबाद:सोहावल शिक्षा क्षेत्र सार्ंगापुर ग्राम सभा की प्राथमिक विद्यालय बिसौली में शौचालय और रसोई घर के निर्माण की अनूठी कहानी है इस विद्यालय को विवादो के रुप मे महारत हासिल है विगत दो वर्ष पूर्व केंद्र सरकार की पहल पर शौचालय का निर्माण शुरू हुआ जो विवादो मे होने के कारण विभागीय अधिकारियों की पहल पर 6माह पूर्व बन तो गया लेकिन हताशा मे प्रधानाध्यापिका ने ताला जडकर सभी के अरमानो पर पानी फेर दिया जिसका खुलासा विद्यालयों के साथ गांव मे औचक्क निरीक्षण करने आये आर एस जेई ग्राम सचिव महानुभाव मिश्रा ग्राम प्रधान नर सिहं नरायण सिंह के विद्यालय मे पहुंचने पर हुई। शिक्षकों ने बताया कि मेडम पिछले पांच दिनों से नहीं आ रही हैं शौचालय मे 6माह से ताला लगाया हुआ जिससे कोई भी उसका आज तक उपयोग नहीं कर पाया है बच्चे सहित अध्यापक बाहर जाते है ग्राम सचिव ने बताया कि मामले की शिकायत खंड शिक्षाधिकारी सियाराम वर्मा से की गई है जिन्होंने मामले की जाचकर जिम्मेदार के प्रति कार्यवाही किए जाने का अश्वासन दिया है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ