शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 के निर्वाचन हेतु नामांकन पत्र दाखिल किये जाने हेतु सोमवार को प्रतापगढ़ नगर पालिका परिषद बेल्हा से अध्यक्ष पद हेतु 07 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें गीता मिश्रा (सपा), प्रेमलता सिंह (भाजपा), पूनम (आम आदमी पार्टी), उर्मिला (कांग्रेस), फरहीन बानो (निर्दलीय), प्रेमा देवी (निर्दलीय), रीता यादव (बहुजन मुक्ति दल) के नाम सम्मिलित है। नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी से अध्यक्ष पद हेतु 05 प्रत्याशियो ने नामांकन किया जिसमें महाबली (निर्दलीय), मो0 रफी खां (निर्दलीय), मोसिम रजा (निर्दलीय), उषा देवी (निर्दलीय), नजमुन निशा (निर्दलीय) ने, नगर पंचायत कटरामेंदनीगंज से अध्यक्ष पद हेतु 02 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें शान्ती देवी (निर्दलीय), सीता देवी (आम आदमी पार्टी) ने, नगर पंचायत रानीगंज से अध्यक्ष पद हेतु 07 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें सकीरा बेगम(निर्दलीय), रूकसाना (निर्दलीय), भानुलता सिंह(निर्दलीय), पल्लवी (निर्दलीय), कृष्ण कुमारी (निर्दलीय), सावित्री देवी(निर्दलीय), आयशा बानो (बसपा) ने, नगर पंचायत मानिकपुर से अध्यक्ष पद हेेतु 04 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें आशुतोष कुमार (निर्दलीय), पुनीत (निर्दलीय), रमेश (निर्दलीय), सुनील (निर्दलीय) ने, नगर पंचायत कुण्डा से अध्यक्ष पद हेतु 10 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें शशि देवी (भाजपा), सीमा यादव (निर्दलीय), चित्रा सिंह (निर्दलीय),नीलम सिंह (निर्दलीय), पूनम सिंह(निर्दलीय), वन्दना (निर्दलीय), सुमन (निर्दलीय), ममता श्रीवास्तव (निर्दलीय), किरन देवी (बसपा), सुमन(निर्दलीय)ने, नगर पंचायत अन्तू से अध्यक्ष पद हेतु अनीता देवी (निर्दलीय) ने नामांकन किया। नगर पंचायत पट्टी से अध्यक्ष पद हेतु 04 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें कमला पति (निर्दलीय), सन्तोष कुमार (निर्दलीय), सिराज (निर्दलीय), मंजू देवी (बहुजन समाज पार्टी)ने तथा नगर पंचायत लालगंज से अध्यक्ष पद हेतु 13 प्रत्याशियों ने नामांकन किया जिसमें अनीता (कांग्रेस), रूमा देवी सरोज (निर्दलीय), राजपति (निर्दलीय), किरन (निर्दलीय), मुमताज बानो (निर्दलीय), जीनत बानो (बहुजन मुक्ति पार्टी), इन्दू सिंह (निर्दलीय), नूपुर सिंह (निर्दलीय), सानमती (बसपा), अनीता (कांग्रेस), ममता (निर्दलीय), तारा देवी (भाजपा), निरदोष कुमारी (निर्दलीय) के नाम सम्मिलित है।
इसके अलावा सभासद पद हेतु नगर पालिका परिषद बेल्हा से 84 प्रत्याशियों ने, नगर पंचायत प्रतापगढ़ सिटी से सभासद पद हेतु 27 प्रत्याशियों ने, नगर पंचायत अन्तू सभासद पद हेतु 06 प्रत्याशियो ने, नगर पंचायत पट्टी से सभासद पद हेतु 08 प्रत्याशी ने, नगर पंचायत कुण्डा से सभासद पद हेतु 18 प्रत्याशियों ने, नगर पंचायत मानिकपुर से सभासद पद हेतु 08 प्रत्याशियों ने, नगर पंचायत लालगंज से सभासद पद हेतु 18 प्रत्याशियों ने तथा नगर पंचायत रानीगंज से सभासद पद हेतु 32 प्रत्याशियों ने, नगर पंचायत कटरा मेंदनीगंज से 23 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस प्रकार कुल 224 प्रत्याशियों ने सभासद पद हेतु जनपद में आज नामांकन दाखिल किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ