अमरजीत सिंह
अधिकतर गाँवो मे विना स्वीकृत के धन निकाल कर हुआ खर्च।
14वाँ वित्त योजना के तहत गाँवो के विकास मे हो रहा घटिया सामग्री क इस्तेमाल
पटरंगा ,फैजाबाद ।मवई ब्लाक मे 14वाँ वित्त के धन का मनमाफिक बँदरबाँट हो रहा है जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से विमुख नजर आ रहे केन्द्र सरकार द्धारा गाँव के विकाश के लिए जहाँ ग्राम सभाओ के लिए 14 वाँ वित्त योजना के माध्यम से भारी भरकम धनराशी दी जा रही है लेकिन मवई ब्लाक मे इस धन को कमीशन की भेंट चढाया जा रहा है।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार एडिओ पंचायत अनिल कुमार श्रीवास्तव इस धन की बर्बादी मे बराबर जिम्मेदार है इसका सबसे बडा कारण है कि कुछ ग्राम पंचायत बिना स्वीकृति के ही धन निकाल कर मनमाने तरीके से खर्च कर चुकी है।जबकी जो ग्राम पंचायत स्वीकृति के लिए ब्लाक की परिक्रमा कर रही है उनके यहाँ यह योजना सफेद हाथी साबित हो रही है क्योकि बिना चढावा के स्वीकृत मिलना असम्भव है। वही दुसरी ओर बिना खौफ 14वा वित्त के कार्यो की स्वीकृति न मिलने पर ज्यादतर ग्राम प्रधान व सचिव बिना अनुमति के धन निकाल कर खर्च कर चुके है लेकिन सवाल यह है कि अगर बिना अनुमति के धन निकाला गया तो सम्बन्धित गाँव के खातो पर रोक क्यो नही लगायी गयी आज तक।रोक न लगाने पर यह सिद्ध होता है सम्बन्धित गाँव के विकाश के धन के दुरूपयोग मे जिम्मेदार अन्जान नही।इस योजना को गाँव के विकाश मे खर्च होना सुनिश्चित कराना ब्लाक मै तैनात जिम्मेदार लोगो को है लेकिन केन्द्र राज्य सरकार जहाँ गाँव के विकाश के लिए भारी भरकम धनराशी दे रही है लेकिन उस धनराशी के खर्च करने वाले और उसकी जाँच करने वाले सब कागज पर कर रहे है।गाँव के विकास से इस योजना क इस क्षेत्र मे कोयी सरोकार नही जब तक विगत वर्ष खर्च हुयी इस योजना की धनराशी व गाँव मे कराये गये कार्यो क सत्यापन नही होगा तब तक इस वित्तीय वर्ष मे योजना के दुरूपयोग को नही रोका जा सकता है।फर्जी बिल बाऊचर घटिया निर्माण सामग्री क इस्तेमाल व बिना स्वीकृत बिना आडिट व सत्यापन के बिना कब तक चलेगी यह योजना कब तक शाषन के आदेशो की अवहेलना होगी इस योजना मे यह तो भविष्य के गर्भ मे है इस सम्बन्ध मे एडिओ पंचायत मवई अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की बिना स्वीकृत के धन निकालना मेरी जानकारी मे नही है और जो लोग स्वीकृति लेने आते हो उनको स्वीकृत दी जाती है
पटरंगा ,फैजाबाद ।मवई ब्लाक मे 14वाँ वित्त के धन का मनमाफिक बँदरबाँट हो रहा है जिम्मेदार अपनी जिम्मेदारी से विमुख नजर आ रहे केन्द्र सरकार द्धारा गाँव के विकाश के लिए जहाँ ग्राम सभाओ के लिए 14 वाँ वित्त योजना के माध्यम से भारी भरकम धनराशी दी जा रही है लेकिन मवई ब्लाक मे इस धन को कमीशन की भेंट चढाया जा रहा है।सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार एडिओ पंचायत अनिल कुमार श्रीवास्तव इस धन की बर्बादी मे बराबर जिम्मेदार है इसका सबसे बडा कारण है कि कुछ ग्राम पंचायत बिना स्वीकृति के ही धन निकाल कर मनमाने तरीके से खर्च कर चुकी है।जबकी जो ग्राम पंचायत स्वीकृति के लिए ब्लाक की परिक्रमा कर रही है उनके यहाँ यह योजना सफेद हाथी साबित हो रही है क्योकि बिना चढावा के स्वीकृत मिलना असम्भव है। वही दुसरी ओर बिना खौफ 14वा वित्त के कार्यो की स्वीकृति न मिलने पर ज्यादतर ग्राम प्रधान व सचिव बिना अनुमति के धन निकाल कर खर्च कर चुके है लेकिन सवाल यह है कि अगर बिना अनुमति के धन निकाला गया तो सम्बन्धित गाँव के खातो पर रोक क्यो नही लगायी गयी आज तक।रोक न लगाने पर यह सिद्ध होता है सम्बन्धित गाँव के विकाश के धन के दुरूपयोग मे जिम्मेदार अन्जान नही।इस योजना को गाँव के विकाश मे खर्च होना सुनिश्चित कराना ब्लाक मै तैनात जिम्मेदार लोगो को है लेकिन केन्द्र राज्य सरकार जहाँ गाँव के विकाश के लिए भारी भरकम धनराशी दे रही है लेकिन उस धनराशी के खर्च करने वाले और उसकी जाँच करने वाले सब कागज पर कर रहे है।गाँव के विकास से इस योजना क इस क्षेत्र मे कोयी सरोकार नही जब तक विगत वर्ष खर्च हुयी इस योजना की धनराशी व गाँव मे कराये गये कार्यो क सत्यापन नही होगा तब तक इस वित्तीय वर्ष मे योजना के दुरूपयोग को नही रोका जा सकता है।फर्जी बिल बाऊचर घटिया निर्माण सामग्री क इस्तेमाल व बिना स्वीकृत बिना आडिट व सत्यापन के बिना कब तक चलेगी यह योजना कब तक शाषन के आदेशो की अवहेलना होगी इस योजना मे यह तो भविष्य के गर्भ मे है इस सम्बन्ध मे एडिओ पंचायत मवई अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया की बिना स्वीकृत के धन निकालना मेरी जानकारी मे नही है और जो लोग स्वीकृति लेने आते हो उनको स्वीकृत दी जाती है
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ