सुनील गिरि
हापुड। नगर निकाय चुनाव मे एक महिला प्रत्याशी का वोट कोई अन्य मतदाता डाल गया। इसके अलावा सूची में नाम होने के बावजूद अन्य कई मतदाता भी अपने मताधिकार का प्रयोग नही कर पाये। जिसके बाद मतदाताओं ने हंगामा कर दिया। बुधवार को वार्ड-15 के चार मोहल्ले के लोगो ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की। बुधवार सुबह साढ़े सात बजे से ही मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने बूथ पर पहुंचने लगे। इस दौरान दीवान इंटर कॉलेज में वार्ड-15 के छज्जूपुरा, महेशपुरी, राजीव विहार और टीचर्स कॉलोनी के मतदाता पोलिंग बूथ पर मतदान करने पहुंचे। इस वार्ड से सभासद के लिए चुनाव लड़ रही एक महिला प्रत्याशी की वोट कोई अन्य महिला डालकर चली गई। इस बात की जानकारी जब महिला प्रत्याशी को हुई तो वह सैकड़ों लोगों के साथ उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंची और हंगामा कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि उनके वार्ड में अधिकांश मतदाताओं के नाम पर फर्जी लोग मतदान कर गए हैं। उन्होंने मतदाता पर्ची दिखाते हुए मतदान कराने की मांग की। लोगो ने किसी और द्वारा वोट डाल दिए जाने व लिस्ट से नाम काटे जाने के विरोध में चुनाव आयोग की से शिकायत करने की बात की व जमकर हंगामा किया उपजिलाधिकारी ने मामले की जांच कराने का आश्वासन देकर लोगो को शांत कराया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ