सुल्तानपुर:VIDEO-आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के घेराव को देख भागते-भागे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष | CRIME JUNCTION सुल्तानपुर:VIDEO-आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के घेराव को देख भागते-भागे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:VIDEO-आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों के घेराव को देख भागते-भागे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष

Top Post Ad



 





असगर नकी

सुल्तानपुर। दूसरे फेस में यहां होने वाले इलेक्शन के लिये बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय पार्टी प्रत्याशी बबिता जायसवाल के कैम्पेन में यहां पहुंचे। अध्यक्ष बनने के बाद ये उनका पहला दौरा था, लेकिन ये उनका दुर्भाग्य ही रहा के रैली स्थल के पास आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों का प्रदर्शन चल रहा था, और इनके घेराव को देख वो  5 मिनट ही टिक सके। बस मंच से पार्टी प्रत्याशी के लिये अपील कर सीएम के साथ रैलियों में शामिल होने की दुहाई देकर वो यहां से भागते-भागे। 
हेलिकाप्टर खड़ा है, लखनऊ में सीएम कर रहे वेट
आपको बता दें कि निकाय चुनाव में सभी पार्टियों ने पूरी ताकत झोंक रखी। बीजेपी भी समीकरण ठीक करने में जुटी है। जिसके लिये आज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय शहर के तिकोनिया पार्क में रैली को एड्रेस करने पहुंचे। उधर 33 दिनों से प्रदर्शन कर रहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों को जैसे ही इसकी भनक लगी सभी लामबंद होने लगी। इसकी भनक लगते ही प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेय ने बस पार्टी प्रत्याशी के लिये वोट की अपील किया और फिर दुहाई दिया के हेलिकाप्टर खड़ा है, लखनऊ में सीएम उनका वेट कर रहे हैं। उन्हें उनके साथ दो रैलियों को एड्रेस करना है और ये कहते हुए वो भागते भागे।
            आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया घेराव

बीजेपी ये चुनाव कभी नही जीतेगी, ये है धोके की सरकार
उधर अपनी मांगों को लेकर पिछले 33 दिनों से प्रदर्शन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों प्रदेश अध्यक्ष को घेर लिया। कार्यकर्त्रियों ने जमकर नारे बाजी की। कार्यकर्त्रियों ने नारों के संग अपनी भड़ास निकालते हुए कहा "योगी-मोदी की सरकार नहीं चलेगी अबकी बार, योगी-मोदी दे न सके जो वो सरकार निकम्मी है। सनद रहे कि बीजेपी के नेताओं ने कोशिश बहुत किया था और विश्वास दिलाया था कि कार्यकर्त्रियों को प्रदेश अध्यक्ष के सामने लाया जाएगा ताकि आंगनवाड़ी कार्यकर्त्री कोई हंगामा न खड़ी कर दें। लेकिन कार्यकत्री अपने मंसूबे में कामयाब हुई। कार्यकर्त्रियों ने कहा के हमें बेवकूफ बनाया गया, प्रदेश अध्यक्ष से बात नहीं कार्यवाई गई, कार्यकर्त्रियों ने कहा कि बीजेपी ये चुनाव कभी नही जीतेगी ये धोके की सरकार है।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com