प्रतापगढ़:राम प्रसाद त्रिपाठी अध्यक्ष व परशुराम उपाध्यक्ष तथा नागेन्द्र शुक्ल मंत्री हुए निर्वाचित | CRIME JUNCTION प्रतापगढ़:राम प्रसाद त्रिपाठी अध्यक्ष व परशुराम उपाध्यक्ष तथा नागेन्द्र शुक्ल मंत्री हुए निर्वाचित
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:राम प्रसाद त्रिपाठी अध्यक्ष व परशुराम उपाध्यक्ष तथा नागेन्द्र शुक्ल मंत्री हुए निर्वाचित


शिवेश शुक्ला
वकील परिषद का सम्पन्न हुआ चुनाव
 प्रतापगढ । वकील परिषद का  सम्पन्न हुए गुरूवार के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राम प्रसाद त्रिपाठी 53 मत एंव उपाध्यक्ष पद पर परशुराम उपाध्याय 88मत  तथा मंत्री पद पर नागेन्द्र प्रसाद शुक्ल 112 मत पाकर विजयी हुए । जबकि संयुक्त मंत्री पद पर अशीष पाण्डेय, रमेश कुमार यादव, कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कुमार उपाध्याय, आय व्यय निरीक्षक पद पर राजेश त्रिपाठी, पुस्तकालयध्यक्ष संगम लाल पाण्डेय तथा सदस्य कार्यकारणी पद पर सत्येन्द्र नाथ मिश्र मृदुल, श्याम शंकर पाण्डेय, सूर्यमणि मिश्र, गिरीश नारायण राय, चिन्तामणि पाण्डेय, कृष्ण कुमार तिवारी, अवधेश कुमार ओझा, ओम प्रकाश गिरी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया जा चुका है ।उक्त जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी देवेन्द्र प्रकाश ओझा एडवोकेट ने दी । बतादे की उक्त चुनाव में अध्यक्ष पद पर रमाशंकर त्रिपाठी, चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी, रामकुमार पाण्डेय, राम प्रसाद तिवारी, राम निवास उपाध्याय व उपाध्यक्ष पद पर परशुराम उपाध्याय, देवधर पाण्डेय तथा मंत्री पद हेतु नागेन्द्र प्रसाद शुक्ल, हरीश चन्द्र द्विवेदी व रामेन्द्र बहादुर सिह ने नामॉकन दाखिल कर अपनी अपनी किस्मत अजमा रहे थे । गुरूवार को सुबह दस बजे से शुरू हुआ मतदान अपरान्ह साढे तीन बजे तक चला ।इसके उपरान्त हुए मतगणना के बाद आए परिणाम में अध्यक्ष पद पर राम प्रसाद त्रिपाठी को 53 मत, राम निवास उपाध्याय को 52 मत, रामकुमार पाण्डेय को 26 मत व चन्द्र प्रकाश त्रिपाठी को 19 मत तथा रमाशंकर त्रिपाठी को 9 मत मिले जबकि उपाध्यक्ष पद पर परशुराम उपाध्याय को 88 मत व देवधर पाण्डेय को 68 मत तथा मंत्री पद पर नागेन्द्र प्रसाद शुक्ल को 112 मत व रामेन्द्र बहादुर सिह को 29 मत तथा हरिश्चन्द्र द्विवेदी को 20 मत मिले । उक्त वकील परिषद के सम्पन्न हुए चुनाव में कुल 161 मतो में 157 मत पडे थे । इस तरह राम प्रसाद त्रिपाठी अध्यक्ष व परशुराम उपाध्याय उपाध्यक्ष तथा नागेन्द्र प्रसाद शुक्ल मंत्री निर्वाचित घोषित किये गये ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे