राकेश गिरी
बस्ती ।एड्स जैसी जानलेवा बीमारी से बचाव और जन जागरूकता के लिये गुरूवार को शास्त्री चौक के निकट उ.प्र. राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी के सहयोग और ग्रामीण विकास सेवा समिति द्वारा एड्स से बचाव पर केन्द्रित हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।अपर मुख्य चिकित्साधिकारी फकरे आर हुसेन ने मुख्य अतिथि के रूप में अभियान की शुरूआत करते हुये कहा कि निरन्तर जागरूकता के चलते एड्स नियंत्रण में सफलता मिली है। कहा कि निरन्तर जागरूकता कार्यक्रमों को चलाये रखने की जरूरत है।ग्रामीण विकास सेवा समिति के सचिव रामललित यादव ने बताया कि 1 दिसम्बर विश्व एड्स दिवस तक निरन्तर जागरूकता के कार्यक्रम चलाये जायेंगे।हस्ताक्षर अभियान में लिंक वर्कर स्कीम के डीआर.पी. अम्बुज कुमार यादव, उमंग, सत्येन्द्र कुमार, मो. अशरफ, लक्षित हस्तक्षेप परियोजना के प्रिन्सी पाल, प्रतिभा सिंह, सरिता, मो. इमरान आदि ने योगदान दिया। बड़ी संख्या में लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ