राकेश गिरी
बस्ती ।बाल श्रम को रोकने और जन जागरूकता के लिये चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा गुरूवार को शास्त्री चौक कचहरी पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।हस्ताक्षर अभियान का मुख्य अतिथि के रूप में शुरूआत करते हुये बाल कल्याण समिति अध्यक्ष उजमा बानो ने कहा कि गरीबी और सही मार्गदर्शन न मिलने के कारण अनेक बालक स्कूल जाने की उम्र में चाय की दूकानों, होटलों और घरों में घरेलू नौकर के रूप में कार्य करने को विवश है। यही नहीं अनेक स्थानों पर बच्चों से जबरिया भीख मंगवाने तक केे मामले सामने आते हैं। अभिभावक शिक्षा के महत्व को समझें और पढाई की उम्र में बच्चों पर श्रम का बोझ न डालें तभी बाल श्रम को रोकने में सफलता मिल सकेगी।निदेशक पंकज ने बताया कि चाइल्ड लाइन दोस्ती सप्ताह के अर्न्तगत जन जागरूकता हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिससे बाल श्रम जैसी सामाजिक कुरीति रोकने की दिशा में लोग आगे आयें।हस्ताक्षर अभियान और कार्यक्रम संयोजन में चाइल्ड लाइन कोआर्डिनेटर तमन्ना, विजय कुमार, शिवशंकर, रंजू आदि ने योगदान दिया। 150 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ