राकेश गिरी
बस्ती । परमेश्वरदत्त ईश्वरा देवी इण्टर कालेज बेलगड़ी में क्रीडा समारोह सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच उत्साहपूर्वक मनाया गया। मुख्य अतिथि विक्रमशिला हिन्दी विद्या पीठ के कुल सचिव डा. देवेन्द्रनाथ साह ने सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुये कहा कि जीवन में हार-जीत का क्रम चलता रहता है किन्तु हताश नहीं होना चाहिये। उन्होने छात्रों को स्वच्छता, महापुरूषों के जीवन के अनेक उद्धरणों से अवगत कराते हुये निरन्तर आगे बढने की प्रेरणा दिया।वरिष्ठ साहित्यकार डा. प्रेमचन्द्र पाण्डेय, डा. महेन्द्र मयंक, प्रीतम कुमार ने उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कवि डा. राम कृष्णलाल जगमग ने किया।
रंगोली प्रतियोगिता में मन्जू, प्रियंका, नेहा, रीशू, प्रीती प्रथम, दीप शिखा, रीतिका, शिवांगी, प्रज्ञा द्वितीय स्थान पर रही। मेंहदी प्रतियोगिता में ज्योति प्रथम, प्रिया द्वितीय, बालक वर्ग 1000 मीटर की लम्बी दौड़ में इरशाद प्रथम, दीपक चौधरी द्वितीय, कबड्डी में सुधीर की टीम प्रथम, श्याम सिंह यादव की टीम द्वितीय स्थान पर रही। इसी प्रकार कुर्सी दौड़, मेढक दौड़, लंगडा दौड़, खोखो सहित अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें खिलाड़ियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया।प्रबंधक अशोक कुमार शुक्ल, प्रधानाचार्य श्रीमती कमलादेवी शुक्ला ने आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले छात्रों का हौसला बढाया।प्रतियोगिताओं को सम्पन्न कराने में विद्यालय परिवार के उमा गौड़, शान्ती शर्मा, प्रियंका पाण्डेय, कु. रूबीना खातून, सुधा चौधरी, शहनाज, पवन वर्मा, फूल कुमार, अनिल कुमार सोनकर, प्रदीप कुमार चौधरी, राजदेव, धु्रवनाथ, राहुल कुमार, हरिश्चन्द्र गिरी आदि ने योगदान दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ