जिले में बढ़ रहे शोहदों पर मंजू पाण्डेय ने फिर किया जोरदार प्रहार,4 रोमियों को दबोचा | CRIME JUNCTION जिले में बढ़ रहे शोहदों पर मंजू पाण्डेय ने फिर किया जोरदार प्रहार,4 रोमियों को दबोचा
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जिले में बढ़ रहे शोहदों पर मंजू पाण्डेय ने फिर किया जोरदार प्रहार,4 रोमियों को दबोचा


बहराइच। जिले में एक ओर जहाँ चुनाव के लेकर रंजिशों का दौर चल रहा है वही दूसरी ओर अपराध को खत्म करने के लिए पुलिस कप्तान के नेतृत्व में आये दिन जिले की पुलिस नये-नये खुलासे करती आ रही है। लेकिन इतनी अच्छी कानून व्यवस्था होने के बाद भी सोहदो पर कोई लगाम नही है। मोटसाइकिल पर बैठ कन्याओं के इर्द-गिर्द चक्कर काटते रोमियों से परेशान होकर बालिकाओं के बाहर निकलना दूभर सा हो गया है। वही इस सब बातों की जानकारी होते ही जिले की महिला थाना इन्चार्ज मंजू पाण्डेय व स्वाट टीम बहराइच को ने नगर के स्कूल-कॉलेज व भीड़-भाड़ इलाके आदि स्थानों पर महिलाओं के साथ व अभद्रता अश्लील हरकत आदि करने वालों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की।जिसमे नगर के दारुलफ़िक्र मदरसा व रेलवे स्टेशन दरगाह शरीफ के पास मंजू पाण्डेय प्रभारी महिला थाना, वाहन चालक मो० हनीफ, म० आ० अंजली वर्मा, म० आ० लक्ष्मी पाल, म० आ० शोभा, म० आ० स्मिता देवी द्वारा चेंकिग की गई। इस दौरान चार शोहदो को लड़कियों पर अनावश्यक टिपण्णी व छीटांकशी करते हुए पकड़ा गया। शोहदो को महिला थाना लाकर उनके माता–पिता के सामने बुलबाकर माफीनामा भरवाते हुवे उन्हें माफीनामा के बाद इन सभी को भविष्य में इस तरह की हरकत न करने की हिदायत दी गयी। पकड़े गये अभियुक्तो की पहचान मो० कलीम पुत्र मो0 समीर, नि० नुरुद्दीन चक, थाना- दरगाह शरीफ, सादाब पुत्र मो० फारुख, नि०नुरुद्दीन चक, थाना- दरगाह शरीफ, कमाल वारिस पुत्र रमजान अली, नि० गोण्डा, थाना- कोतवाली नगर, जनपद- गोण्ड, जीतू शर्मा पुत्र पण्डित साबरमल, नि० गुलामअलीपुरा, थाना- दरगाह शरीफ़ के रूप में हुई।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे