बलरामपुर:श्रद्धालुओं से भरी ट्राली ट्रैक्टर खाई में पलटी दो बच्चों की मौत 32 लोग गंभीर घायल | CRIME JUNCTION बलरामपुर:श्रद्धालुओं से भरी ट्राली ट्रैक्टर खाई में पलटी दो बच्चों की मौत 32 लोग गंभीर घायल
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बलरामपुर:श्रद्धालुओं से भरी ट्राली ट्रैक्टर खाई में पलटी दो बच्चों की मौत 32 लोग गंभीर घायल


अखिलेश्वर तिवारी
स्थानीय लोगों ने सभी को पानी से निकाला बाहर
बलरामपुर।कोतवाली देहात क्षेत्र में NH 370 बौद्ध परिपथ पर उस समय एक बड़ी दुर्घटना हो गई जब श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे नाले में पलट गई । घटना के समय ट्रैक्टर-ट्राली में लगभग 3 दर्जन महिलाएं और बच्चे सवार थे सभी गहरे पानी में गिर गए। आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत करके ट्राली को पानी से सीधा किया तथा डूब रहे लोगों को बाहर निकाला । पानी में डूबने के कारण दो मासूम बच्चों की मौत हो गई तथा 12 महिलाओं सहित 20 बच्चों को गंभीर हालत में जिला मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । घटना की जानकारी पर अस्पताल पहुंचे जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार व विधायक सदर पलटू राम ने अस्पताल पहुंचकर हालात का जायजा लिया तथा विधायक पलटू राम ने सभी के लिए फौरी सहायता देते हुए गर्म वस्त्र मंगवाकर पहनाया । जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि दो बच्चों की मौत हुई है शेष सभी की हालत खतरे से बाहर है घायलों का इलाज चल रहा है । सभी लोग ट्रैक्टर ट्राली से थाना महराजगंज तराई के गांव लालबोझी से कोतवाली देहात क्षेत्र के कि चाउरखाता स्थित देवी मंदिर पर मुंडन कराने जा रहे थे । इस घटना में अंशु नाम के उस बच्चे तथा उसकी बहन की मौत हो गई जिसका मुंडन कराने लोग जा रहे थे ।जानकारी के अनुसार महाराजगंज थाना क्षेत्र के ग्राम लाल बोझी निवासी रक्षा राम यादव अपने पौत्र अंशु का मुंडन कराने कोतवाली देहात क्षेत्र के चाउरखाता समय माता मंदिर जा रहे थे । रास्ते में एनएच 370 बौद्ध परिपथ पर चक्कवा गंगनार के पास ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गहरी खाई में भरे पानी में गिर गई । ट्राली पलटने से उस पर सवार सभी लोग पानी में डूबने लगे । आसपास के लोगों ने कड़ी मशक्कत करके ट्राली को सीधा किया तथा डूब रहे लोगों को पानी से बाहर निकाला । ट्राली में अधिकतर महिलाएं और बच्चे सवार थे । स्थानीय लोगों ने पानी से 12 महिलाओं तथा 20 बच्चों को बाहर निकाला तब तक दो बच्चों की डूबकर मौत हो चुकी थी । सभी को गंभीर अवस्था में मेमोरियल चिकित्सालय में भर्ती कराया गया । पानी में डूबने के कारण सभी लोग ठंड से कांप रहे थे । अस्पताल में पहुंचे सदर विधायक पलटू राम ने सभी के लिए गर्म वस्त्र मंगवाए तथा इलाज में कोताही न करने का निर्देश दिया । मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र व पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने आवश्यक जानकारी प्राप्त की  तथा डीएम ने उचित इलाज किए जाने का निर्देश दिया । इस घटना में 3 वर्ष का अंशु जिसका मुंडन था उसकी डूबने से मौत हो गई साथ ही उसकी चचेरी बहन 2 वर्षीय विंध्यवासिनी की भी डूबने से मौत हो गई । घायलों में नीतू 2 वर्ष, रिजु 4 वर्ष, कुसुम देवी 25 वर्ष, गुड़िया 8 वर्ष, पूनम 4 वर्ष, राकेश 2 वर्ष, रोशनी 3 वर्ष, नेहा 6 वर्ष, अजय यादव 12 वर्ष, कंचन शुक्ला 12 वर्ष, सरजू प्रसाद, सुनीता 35 वर्ष, कौशल्या 10 वर्ष, विशाल 1 वर्ष, गुड़िया 8 वर्ष व रिंकू 4 माह सभी 32 घायलों का मेमोरियल चिकित्सालय में इलाज चल रहा है । जिलाधिकारी के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है और समुचित इलाज की व्यवस्था करा दी गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे