Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सुल्तानपुर:शिकस्त का असर: निकाय चुनाव में बीएसपी ने महिला सीट पर उतारा पुरुष कन्डिडेट

सुलतानपुर। बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) गुज़रे असेम्बली इलेक्शन में करारी शिकस्त की मार से 6 महीने के बाद भी उबर नहीं पाई है। यही वजह है कि बसपा सुप्रीमों मायावती ने यहां निकाय चुनाव के दौरान महिला सीट पर पुरुष उम्मीदवार की घोषणा किया है। जिसको लेकर चर्चाओं का बाज़ार गर्म है।
इलेक्शन कमीशन ने घोषित किया महिला सीट
आपको बता दें कि जातीय परिसीमन के आधार पर निकाय चुनाव 2017 में इलेक्शन कमीशन ने ज़िला मुख्यालय की नगर पालिका सीट को महिला सीट घोषित किया है। जिसके बाद से बीजेपी और एसपी में मंथन भी चल रहा है। इस बीच आज बीएसपी की ओर से कन्डिडेट की घोषणा जिलाध्यक्ष 
ओमप्रकाश गौतम ने किया। उन्होंने अपने लेटर पैड पर बसपा सुप्रीमों एवं पूर्व सीएम मायावती
का हवाला देते हुए लिखा है कि बहन जी ने वरिष्ठ नेता निसार अहमद गुड्डू को कन्डिडेट बनाया है। बड़ा सवाल ये है कि क्या बसपा सुप्रीमों को इतनी भी ख़बर नहीं है के जिले में महिला सीट घोषित किया गया है?
हार की डर से नही उबरी बीएसपी
वहीं इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष जगदीश सिंह छनगू ने कहा की बीएसपी अभी हार के दर्द से उबर नहीं पाई है, इसलिए वो बौखलाई हुई है।
बीएसपी नेता बोले त्रुटि को न बनाये इशू
वहीं इस मामले पर स्वयं बीएसपी के वरिष्ठ नेता निसार अहमद गुड्डू ने बातचीत में बताया कि हमारी पत्नी सायरा बानो को प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि कभी-कभी त्रुटि हो जाती है जिसको इशू नहीं बनाना चाहिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे