अभिषेक गुप्ता
जयसिंहपुर,सुलतानपुर। रंगदारी वसूलने की नियत से आये बदमाशों ने न्यूज एजेंसी के मालिक पर हमला कर दिया। इस बीच हमले में उन्हें चोटें भी आईं हैं। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरु कर दिया है।
जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी बाजार का मामला
जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के हरिहरपुर गांव निवासी संजय कुमार सिंह रोज़ की तरह शुक्रवार को सेमरी बाजार स्थित अपनी न्यूज एजेंसी पर बैठकर अखबारो का हिसाब-किताब तैयार कर थे। तभी शाम के समय स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर सेमरी गांव निवासी अमित कुमार सिंह पुत्र विनय सिंह अचानक उनकी न्यूज एजेंसी पर पहुंचकर उनसे रंगदारी की मांग करने लगा। एजेंसी संचालक संजय ने युवक को रंगदारी देने से मना किया तो उसने गालियाँ देते हुए उन पर हमला झोंक दिया।
पुलिस ने दर्ज की FIR
इस बीच एजेंसी के आस-पास मौजूद लोग वहां पहुंचे और मामले में बीच बचाव किया। यही नहीं रंगदारी न मिलने से आक्रोशित युवक ने संजय को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गया। भुक्तभोगी एजेंसी संचालक संजय सिंह ने देर शाम मामले की तहरीर जयसिंहपुर कोतवाली में देकर पुलिस से न्याय की मांग की है। भुक्तभोगी की तहरीर पर पुलिस ने FIR दर्ज कर आरोपी की खोजबीन शुरू कर दी है।
जल्द पकड़ मे होगा आरोपी
इस सम्बन्ध में कोतवाली प्रभारी राम बाबू पटेल ने बताया कि न्यूज एजेंसी संचालक की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस पकड़ में होगा

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ