जनसामान्य से मिलने का समय पूर्वान्ह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक
सुलतानपुर।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन सुलतानपुर के लिये नियुक्त मा. प्रेक्षक श्री मोहम्मद शफकत कमाल, विशेष सचिव ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा, उ.प्र. शासन, सुलतानपुर पहुंच चुके हैं तथा 400 के0वी0ए0 गेस्ट हाउस पयागीपुर में ठहरें हैं। मा. प्रेक्षक महोदय के कैम्प कार्यालय का दूरभाष नम्बर 05362- 221551 तथा मोबाइल नम्बर 9838024478 है। मा. प्रेक्षक महोदय का जनसामान्य से मिलने का समय 400 के.वी.ए. गेस्ट हाउस पयागीपुर में पूर्वान्ह 10.00 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक है। मा. प्रेक्षक महोदय के लाइजन अधिकारी सहायक आयुक्त राज्य कर नवीन चन्द्र का मोबाइल नम्बर 7235003259 है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ