सुनील गिरी
हापुड,पिलखुवा । एक महिला के पति के शादी शुदा होने पर महिला ने व उसके मायके वालो ने उस समय हगामा कर दिया जब महिला को पता चला की उसका शौहर के पहले से ही शादीशुदा है। पीड़ित महिला बिजनौर की रहने वाली है। पीड़िता ने बताया कि उसका निकाह करीब चार माह पहले जुलाई में कस्बा पिलखुवा के सद्दीकपुरा कॉलोनी निवासी युवक से हुआ था। युवक वेलिं्डग का काम करता है। पिछले दिनों परिवार में कलह होने पर दंपती को ससुराल वालों ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया था। जिसके बाद पीड़ित महिला पति के साथ हापुड के पास कस्तला गांव में रह रही थी। पीड़िता ने बताया कि इसी बीच उसे पता चला कि उसके शौहर का पहले ही निकाह हो चुका है। यह सुनकर नवविवाहिता के पैरों तले की जमीन खिसक गई। सूचना पर महिला परिजनं पिलखुवा आए और विवाहिता के ससुराल वालों से बात की। जानकारी करने पर पता चला कि युवक का पहले निकाह हुआ था। उसकी एक पुत्री भी थी। बीमारी के चलते बच्ची की मौत हो चुकी है, जबकि पुरानी पत्नी से उसका कोई लेना-देना नहीं रहा है। पुलिस से शिकायत कर पीड़िता ने पति और ससुराल वालों पर धोखा देकर निकाह करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। थाना प्रभारी अश्वनी कुमार का कहना है पीडिता की तहरीर पर कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ