गोण्डा। रोटरी क्लब गोण्डा ग्रीन व इण्टरैक्ट क्लब एसआरपीएस ग्रीन ने श्रीराम पब्लिक स्कूल गोण्डा में स्वच्छता जागरुकता कार्यक्रम चलाया। इस अवसर पर निबन्ध प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता हुई। इसके साथ ही रोटरी क्लब गोण्डा परिवार ने अपने आनुषांगिक संगठनों - रोटरैक्ट क्लब गोण्डा ग्रीन तथा रोटरी कम्यूनिटी कोर गोण्डा ग्रीन के साथ स्थानीय अनाथालय गोण्डा चाइल्ड प्रोटेक्शन होम, गोण्डा के बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया।
निबन्ध प्रतियोगिता और भाषण प्रतियोगिता में बालकों व बालिकाओं ने भाग लिया। विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर योगेन्द्र अग्रवाल, डाॅ0 राजीव कुमार अग्रवाल ने स्वच्छता कैसे रखी जाये विषय पर अपना उद्बोधन दिया। रवि रसतोगी ने स्वागत किया व पीयूष मित्तल अध्यक्ष रोटरी क्लब गोण्डा ग्रीन ने धन्यवाद ज्ञापन किया। गोण्डा चाइल्ड प्रोटेक्शन होम के बच्चों को रोटरी क्लब गोण्डा ग्रीन परिवार ने आवश्यक सामानों का वितरण किया एवं उनके साथ समय बिता कर उनको अपनापन प्रदान करने का प्रयास किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ