अमरजीत सिंह
फैजाबाद:शिक्षा क्षेत्र रुदौली के एक परषदीय बिद्यालय में चार बोरी एमडीएम की काला बाजारी करने का मालमा प्रकाश में आया है ग्राम प्रधान व ग्राम शिक्षा समित अध्यक्ष ने खण्ड़ शिक्षा अधिकारी को शिकायत पत्र देकर कार्यवाही की मॉग की है
मामला रुदौली शिक्षा क्षेत्र के परसौली प्राथमिक बिद्यालय का है जहा पर ग्राम प्रधान नौमान व शिक्षा समित के अध्यक्ष सैफ नौमानी ने खण्ड़ शिक्षा अधिकारी रुदौली को लिखित शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मॉग की है दिए गये है शिकायती पत्र में आरोप है कि प्रधानाचार्या रेखा उपाध्याय के द्वारा चार बोरी गेहू व चावल बिक्री किया गया है ग्राम प्रधान नौमान ने बताया कि बिद्यालय में बारह बोरी का स्टाक था लेकिन 18 अक्टूबर को प्रधानाचार्य रेखा उपध्याय के पति बाइक से चार बोरी गेहू चावल उठा ले गये जिसकों रसोईया ने ले जाते समय देखा था उधर आरोपित प्रधानाचार्य रेखा उपाध्याय ने बताया कि आरोप झूठा है कोटेदार अनिल के द्वारा कमीशन की मॉग की गयी थी जिसे नही दिया तो हम एमड़ीएम का राशन बेचने का झूठा आरोप लगा रहे है जबकि खण्ड़ शिक्षा अधिकारी रुदौली सरताज अहमद ने बताया कि शिकायत नही मिली है मिलते ही जॉच कर कार्यवाही की जायेगी


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ