अमरजीत सिंह
फैजाबाद: नामकंन के आखिरी दिन चेयर मैन पद के लिए शिव सेना व भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने अपना नामंकन पत्र एसड़ीएम के सामने दाखिल किया
निकाय चुनाव रुदौली के सोमवार को नामंकन के आखिरी दिन भाजपा बिधायक राम चन्दर यादव, पूर्व बिधायक रामदेव आचार्य व राजेश गुप्ता की मौजूदगी भाजपा निवर्तमान चेयर मैन अशोक कसौधन हनुमान किला पर मथा टेकने के बाद अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुचे और एसड़ीएम गिरजेश चौधरी के समक्ष नामंकन पत्र दाखिल किया दूसरी तरफ शिव सेना प्रदेश महा सचिव संत राम यादव की अगुवाई में खिरपति राम ने नामंकन पत्र दाखिल किया


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ